बिहार में बच्चे से भरवाया गया 38 साल की महिला की मांग में सिंदूर, वायरल हुई दबंगों की करतूत
बिहार के पूर्णिया जिले से एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नाबालिग बच्चे से तकरीबन 38 साल की उम्र की एक महिला की मांग में जबरन सिंदूर भरवाया जा रहा है।

संवाद सूत्र, पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के पीपड़ा पंचायत में एक नाबालिग से जबरन अधेड़ महिला की मांग में सिंदूर भरवाया गया है। मामले का वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि तकरीबन 38 साल की उम्र की महिला की मांग में 15 साल के बच्चे से सिंदूरदान करवाया गया।
वीडियो में जोर-जबरदस्ती से हुए सिंदूरदान के बाद दबंग महिला से बच्चे को उसका पति स्वीकार करने का भारी आवाज में निर्देश देते सुनाई दे रहे हैं। दबंग महिला से नाबालिग को प्रणाम करने की बात भी कह रहे हैं। वहीं वीडियो में तकरीबन आठ से दस लोग दिखाई दे रहे हैं। इनमें से दो के पास लाठी है, ये दोनों नाबालिग और महिला को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
- अधेड़ महिला नाबालिग की चाची बताई जा रही है।
- महिला तीन बच्चों की मां है उसका पति परदेस में रहता है।
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी मिलकर बनाते थे मदहोश कर देने वाली घुट्टी, कइयों ने पीते ही मचाया भागलपुर में तहलका
वायरल वीडियो में एक महिला एक चौकी पर सोई हुई है। हालांकि, ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया है कि उक्त महिला थोड़ा दूसरे किस्म की महिला है। उनका पति किसी अन्य प्रदेश में कमाने के लिए बाहर रहता हैं। महिला तीन बच्चों की मां है। जिस नाबालिग से महिला को सिंदूर डलवाया गया है, वो रिश्ते में उसका भतीजा लगता है और महिला को चाची कहता था।
दबी जुबान ग्रामीणों ने बतायि कि उक्त महिला के पास गांव के दो-चार दबंग प्रवृत्ति के लोग अक्सर 'खाने-पीने' आते रहते हैं। इसी बात का पता जब नाबालिग लड़के को लगा और उसने विरोध किया तो सभी दबंगों ने उल्टा इसी को मारना-पीटना शुरू कर दिया। जबरदस्ती लाठी की दम पर उससे से सिंदूरदान करवा दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मैराज हुसैन ने बताया कि इस तरह का कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।
नोट- दैनिक जागरण किसी भी वायरल कंटेंट (वीडियो+आडियो) की पुष्टि नहीं करता है। खबर धरातल पर चल रही चर्चाओं के आधार पर लिखी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।