Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया में पक्षियों के संरक्षण के लिए हांसी जंगल को विकसित कर बनाया जाए ZOO, बिहार विधानसभा में रखी गई कई मांगें

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2022 05:43 PM (IST)

    बिहार विधानसभा में सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि हांसी जंगल को पक्षी संरक्षण के लिए विकसित कर जू निर्माण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कई अनियमितताओं पर प्रकाश डालते हुए सदन में कई मांगें रखीं।

    Hero Image
    हांसी जंगल का विकास कर बनाया जाए जू- पूर्णिया सदर विधायक।

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया : बिहार विधान सभा के पंचम सत्र में सदर विधायक विजय खेमका ने शून्यकाल के माध्यम से पूर्णिया के हजारों विद्युत आवेदक को कृषि हेतु कनेक्शन देने तथा नया आवेदन लेने की व्यवस्था करने की मांग सरकार से की। सदर विधायक ने आज सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूर्णिया जिला वन विभागीय अधिकारी के मिलीभगत से करोड़ों मूल्य की बेशकीमती लकड़ी को खराब होने से बचाने तथा करोड़ों मूल्य के बेशकीमती लकड़ी को बेचने के लिए शीघ्र टेंडर करने तथा टेंडर नहीं कर लकड़ी को सड़ा हुआ बताकर विभाग को राजस्व हानि पहुंचने जैसे अनियमितता बरतने वाले अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई करने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए सदन में स्पष्ट वक्तव्य की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के मंत्री शिक्षा विभाग से पूर्णिया जिला मुख्यालय में बिहार के दूसरे राज्य पुस्तकालय की जीर्णोद्धार कराने की मांग की। सदर विधायक ने एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से पूर्णिया जिला के जलालगढ़ स्थित लगभग 26 हेक्टेयर में फैले हांसी जंगल को पर्यावरण एवं पशु, पक्षी संरक्षण के लिए विकसित कर जू निर्माण कराने की मांग की।

    सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र को जल जमाव की समस्या से निजाद दिलाने के लिए सभी नाला की उगाह, गाद की सफाई तथा मरम्मत कराने का निवेदन किया। सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में याचिका के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड में भोगा मोड से छतिया चौहान टोला तक 1.691 किमी जर्जर पथ निर्माण कराने का याचिका दिया।