पूर्णिया में पक्षियों के संरक्षण के लिए हांसी जंगल को विकसित कर बनाया जाए ZOO, बिहार विधानसभा में रखी गई कई मांगें
बिहार विधानसभा में सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि हांसी जंगल को पक्षी संरक्षण के लिए विकसित कर जू निर्माण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कई अनियमितताओं पर प्रकाश डालते हुए सदन में कई मांगें रखीं।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया : बिहार विधान सभा के पंचम सत्र में सदर विधायक विजय खेमका ने शून्यकाल के माध्यम से पूर्णिया के हजारों विद्युत आवेदक को कृषि हेतु कनेक्शन देने तथा नया आवेदन लेने की व्यवस्था करने की मांग सरकार से की। सदर विधायक ने आज सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूर्णिया जिला वन विभागीय अधिकारी के मिलीभगत से करोड़ों मूल्य की बेशकीमती लकड़ी को खराब होने से बचाने तथा करोड़ों मूल्य के बेशकीमती लकड़ी को बेचने के लिए शीघ्र टेंडर करने तथा टेंडर नहीं कर लकड़ी को सड़ा हुआ बताकर विभाग को राजस्व हानि पहुंचने जैसे अनियमितता बरतने वाले अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई करने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए सदन में स्पष्ट वक्तव्य की मांग की।
सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के मंत्री शिक्षा विभाग से पूर्णिया जिला मुख्यालय में बिहार के दूसरे राज्य पुस्तकालय की जीर्णोद्धार कराने की मांग की। सदर विधायक ने एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से पूर्णिया जिला के जलालगढ़ स्थित लगभग 26 हेक्टेयर में फैले हांसी जंगल को पर्यावरण एवं पशु, पक्षी संरक्षण के लिए विकसित कर जू निर्माण कराने की मांग की।
सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र को जल जमाव की समस्या से निजाद दिलाने के लिए सभी नाला की उगाह, गाद की सफाई तथा मरम्मत कराने का निवेदन किया। सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में याचिका के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड में भोगा मोड से छतिया चौहान टोला तक 1.691 किमी जर्जर पथ निर्माण कराने का याचिका दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।