भागलपुर में आज देर शाम से कट जाएगी बिजली, जानिए फिर कब होगी आपूर्ति बहाल; वजह- मां काली की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा
Bhagalpur News आज भागलपुर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वजह मां काली की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा है। कटौती एहतियात के तौर पर की जाएगी। विसर्जन शोभायात्रा विसर्जन रूट पर जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे संबंधित फीडर को चालू कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। सलाह दी जाती है कि अपने-अपने घरों में पानी भरकर जरूर रख लें ।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। मां काली की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा को लेकर मंगलवार को शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली की कटौती देर शाम से शुरू हो होगी। लोगों को बिजली की लंबी कटौती का सामना करना पड़ सकता है।
विसर्जन मार्ग पर पड़ने वाले इलाकों के लोगों को प्रतिमा विसर्जन होने तक परेशानी हो सकती है। कटौती एहतियात के तौर पर की जाएगी। विसर्जन शोभायात्रा के दौरान लाइनमैन के साथ अभियंताओं की ड्यूटी रहेगी, ताकि त्वरित कार्रवाई करते हुए कहीं तार टूटने पर उसे जोड़ा जा सके।
बुधवार देर रात तक जारी रहेगा बिजली कटौती का सिलसिला
विसर्जन शोभायात्रा विसर्जन रूट पर जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे संबंधित फीडर को चालू कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। पुलिस प्रशासन व बिजली विभाग के अभियंताओं के बीच आपसी समन्वय पर आपूर्ति बहाल होगी। बिजली कटौती का यह सिलसिला बुधवार देर रात तक यानी प्रतिमाओं के विसर्जन होने तक जारी रहेगा।
पिछले साल की तरह इस बार भी काली प्रतिमा शोभायात्रा के दौरान खंजरपुर, मायागंज, आदमपुर, जोगसर, नयाबाजार, मंसूरगंज, स्टेशन रोड, डीएन सिंह रोड, पटलबाबू रोड, खलीफाबाग, एमपी द्विवेदी रोड, गौशाला रोड, कोतवाली चौक, मोजाहिदपुर सहित कई विसर्जन मार्गों में 12 से 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है।
वहीं, भीखनपुर, मुंदीचक, डिक्शन रोड, इशाकचक, मिरजानहाट, क्लबगंज, तातारपुर, बरारी सहित कई इलाकों में भी चार से सात घंटे आपूर्ति प्रभावित रहने की संभावना है। इसलिए अपने-अपने घरों में पानी भरकर जरूर रख लेंगे।
उधर, अगर सभी जगहों पर खुले तारों को कवर्ड वायर से बदल दिया गया रहता, तो शहरवासियों को बिजली की लंबी कटौती का सामना नहीं करना पड़ता। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता (शहरी) प्रकाश झा के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विसर्जन शोभायात्रा यात्रा के दौरान एहतियात के तौर पर बिजली काटी जाएगी।
विभागीय कंट्रोल 24 घंटे काम करेगा
शोभायात्रा के गुजरने के बाद उस मार्ग में आपूर्ति बहाल की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि छठ पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। इसको लेकर दीपावली की तरह ही क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाई गई है। जिला कंट्रोल रूम के अलावा बरारी रोड, मायागंज स्थित विद्युत कार्यालय में विभागीय कंट्रोल भी 24 घंटे काम करेगा।
फ्यूज काल सेंटर के अलावा उपभोक्ता गड़बड़ी की शिकायत कंट्रोल रूम में भी दर्ज करा सकते हैं। विशेष परिस्थिति में कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को भी गड़बड़ी की सूचना दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से छठ पूजा के दौरान घाट किनारे पटाखे नहीं जलाने और आतिशबाजी नहीं करने की अपील भी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।