Photos : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर रखे कदम, इधर CM सोरेन को यूं रोका.. उधर दोनों हाथ उठाकर स्वीकारा अभिवादन
Live PM Modi Jharkhand Visit आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का आगमन को लेकर झारखंड के लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। सुरक्षा से लेकर सुविधा तक के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कल खूंटी जाएंगे लेकिन खूंटी जाने से पहले रांची में रोड शो भी करेंगे। 15 नवंबर को ही झारखंड का स्थापना दिवस भी है।

डिजिटल डेस्क, रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर कदम रख दिए हैं। यहां रांची एयरपोर्ट उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया।
पीएम के स्वागत को लेकर मुख्यमंत्री सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट भी साझा की। इसमें उन्होंने लिखा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पावन भूमि झारखंड आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची में अभिवादन, अभिनंदन और स्वागत करते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन।
एयरपोर्ट से जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किस तरह पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
सीएम ने अपने दोनों हाथ जोड़कर जोहार किया तो वहीं पीएम ने भी उनके हाथ पकड़कर रोकते हुए विनम्रता का परिचय दिया।
बता दें कि पीएम मोदी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के अवसर पर झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू में स्थित उनकी जन्मभूमि पहुंचेंगे। यहां बिरसा मुंडा की माटी को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर रांची से खूंटी तक जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची एयरपोर्ट पर स्वागत करते राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन।
रांची में करेंगे रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना हुए। इस दौरान अपनी कार पर चढ़कर उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर अभिवादन कर रहे लोगों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान जो तस्वीरें आईं उनमें पीएम के चेहरे पर खुशी की झलक साफ दिखाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में लोगों ने उन पर फूल बरसाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ लहराकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
लोगों का उत्साह देखकर गदगद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोनों हाथ उठाकर इसे और बढ़ाया।
कार के गेट पर खड़े रहकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिवादन स्वीकार किया।
कार में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
रांची के अरगोड़ा चौक पर लोगों का अभिवादन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
रांची के अरगोड़ा चौक पर लोगों का अभिवादन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
बता दें कि रोडशो करते हुए पीएम राजभवन जाएंगे और विश्राम करेंगे। 15 नवंबर को खूंटी जाने से पहले राजधानी रांची में रोड शो भी करेंगे। बता दें कि कल यानी 15 नवंबर को ही झारखंड का स्थापना दिवस भी है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर झारखंडवासियों में विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है।
खूंटी में भी तैयारी जोरों पर
इधर, खूंटी में भी पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है। यहां दीवारों पर सुंदर चित्रकारी (पेंटिंग) की गई है।
खूंटी में कार्यक्रम स्थल के समीप उकेरी गई आदिवासी जीवनशैली से संबंधित चित्रकारी। फोटो- जागरण
खूंटी में कार्यक्रमस्थल का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी पहुंचे। फोटो- जागरण
खूंटी स्थित उलिहातू में बिरसा मुंडा की जन्मस्थली, जहां बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचेंगे। पीएम के स्वागत में यहां विशेष सजावट की गई है और दीवारों को सोहराय पेंटिंग से सजाया गया है। फोटो- जागरण
झारखंड की स्थापना दिवस व प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर में चल रही तैयारी।
झारखंड की स्थापना दिवस व प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर में चल रही तैयारी।
झारखंड की स्थापना दिवस व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर में चल रही तैयारियों को और तेज कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सड़कों के किनारे पर बैनर लगाए गए हैं।
सड़कों के किनारे बनी सुंदर चित्रकारी लोगों को आकर्षित कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।