Bihar News: उफनती गंगा...आकाशीय बिजली गिरने का आलम, दोनों की चपेट में आने से छह बच्चों की मौत
बिहार में मंगलवार को अररिया बांका और पूर्वी चंपारण में डूबने से तीन बच्चियों समेत छह लोगों की मौत हो गई। अररिया में गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की जान गई जबकि बांका में एक किशोर की डूबने से मौत हुई। पूर्वी चंपारण में नागपंचमी पर स्नान करते समय दो युवक डूब गए। जमुई में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की जान चली गई।

जागरण टीम, भागलपुर। बिहार में मंगलवार को अररिया, बांका तथा पूर्वी चंपारण जिले में डूबने से तीन बच्चियों समेत छह लोगों की जान चली गई, जबकि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई।
अररिया जिले के कुर्साकाटा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकटिया पंचायत में मंगलवार की शाम पानी भरे गड्ढे में स्नान करने के दौरान डूबने से एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत हो गई। इनमें मो. असगर की पुत्री तस्कीन (08), मो. इम्तियाज अंसारी की पुत्री आसिया खातून (07) व सज्जाद अंसारी की पु्त्री शम्मा खातून शामिल हैं।
इसके अलावा बांका के अमरपुर प्रखंड स्थित खरदौरी गांव में निकेश शर्मा के पुत्र केशव कुमार (14) की भी डूबने से जान चली गई। वहीं, पूर्वी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछहा गांव में नागपंचमी के अवसर पर स्नान करने के दौरान अवधेश राम के 16 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार व रामाधार राम के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की डूबने से मौत हो गई।
बताया गया कि आठ किशोर और एक युवक स्नान करने गए थे, जिसमें छह स्नान के बाद बाहर निकल गए, जबकि दो गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। जबकि, जमुई जिले के चंद्रमंडी स्थित माधोपुर बाजार के निकट मवेशी चरा रहे पांच बच्चे मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
बारिश में सभी बच्चे छाता के नीचे इकट्ठा हो गए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें पिंटू रजक का पुत्र अजय रजक (10) की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- जमुई के खैरा में बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।