Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमुई के खैरा में बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 11:39 PM (IST)

    जमुई के खैरा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग किसान आनंदी मोदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गंगटी विशनपुर गांव में हुई। आनंदी मोदी अपने घर में अकेले थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। माना जा रहा है कि हत्या जमीन विवाद के चलते हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जमुई के खैरा में बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या

    संवाद सहयोगी, जमुई। खैरा थाना क्षेत्र के गंगटी विशनपुर गांव में मंगलवार की देर शाम एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आनंदी मोदी (70) के रूप में हुई है। जमीन विवाद में घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि मृतक आनंदी यादव देर शाम अपने घर में अकेले थे। इसी दौरान दो की संख्या में आए बदमाशों ने आनंदी मोदी को घर से बाहर निकलने को कहा।

    जैसे ही आनंदी घर से बाहर निकले, अपराधियों ने नजदीक से उन्हें गोली मार दी। गोली लगने के बाद मौके पर ही आनंदी मोदी की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।