'श्राद्धकर्म पूर्ण होने तक हत्यारे नहीं पकड़े गए तो छोड़ देंगी गांव', मां ने कहा- संपत्ति पर भू-माफिया की नजर
नवगछिया के रगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में गुरुवार की रात हुए दोहरे हत्याकांड के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। मृतक शुभम झा की मां हेमलता देवी और बहनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने अभी तक उनसे या उनके स्वजनों से पूछताछ तक नहीं की है।

संवाद सूत्र, नवगछिया। रगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में गुरुवार की रात हुए दोहरे हत्याकांड के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। वह न तो अपराधी का पता लगा पाई है और न ही हत्याकांड में प्रयुक्त हथियारों का।
हालांकि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कही जा रही है। बावजूद मृतक शुभम झा की मां हेमलता देवी और बहनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हेमलता देवी ने कहा कि मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई और अभी तक पुलिस मुझसे या मेरे स्वजनों से पूछताछ तक करने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि पति की छह माह पूर्व मौत हो चुकी थी, अब पुत्र भी नहीं रहा।
मेरी चल-अचल संपत्ति पर भू-माफिया नजर गड़ाए हुए हैं। बेटे का श्राद्धकर्म पूर्ण होने तक अगर हत्यारोपित पकड़े नहीं गए तो वह और उनकी बेटियां गांव छोड़ देंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया पर वह हत्याकांड की वजह तक पता कर पाने की स्थिति में नहीं है।
डरे-सहमे हैं परिवार वाले
हेमलता देवी ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं। बेटे और पति की मृत्यु के बाद अब उन लोगों को कोई देखने वाला नहीं है। ऐसे में मेरे परिवार के साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है। इस डर से सभी सहमे हुए हैं।
नवगछिया पुलिस सुस्त पड़ी हुई है, इसलिए हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जाए। उन्होंने कहा कि नवगछिया पुलिस जल्द हत्याकांड का खुलासा करे। इसके लिए मुझसे जितना सहयोग चाहिए होगा मैं करूंगी।
पुलिस दोनों मृतकों के परिवार के संपर्क में है। हमलोग उन्हें पूरी सुरक्षा देने के लिए तैयार हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा। हत्यारोपितों को पकड़ लिया जाएगा। - आशुतोष, रंगरा थाना अध्यक्ष
यह भी पढ़ें-
Buxar News: बक्सर में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर से टकराई कार; 3 लोगों की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।