Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: बक्सर में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर से टकराई कार; 3 लोगों की मौत

    बक्सर में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। यह हादसा पटना-बक्सर एनएच 922 पर दलसागर टोल प्लाजा के पास हुआ। ब्रेजा कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक में पीछे से घुस गई। मृतकों में कार चालक और दो अन्य लोग शामिल हैं। घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है।

    By Ashok Kumar Singh Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 06 Apr 2025 08:16 AM (IST)
    Hero Image
    भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन की मौके पर मौत

    जागरण संवाददाता, बक्सर। पटना-बक्सर एनएच 922 पर दलसागर टोल प्लाजा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। चार लोगों को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

    हादसे में सभी मृतक रोहतास के विक्रमगंज थाना अंतर्गत शिवपुर हाल्ट के निवासी थे। मृतकों की पहचान प्रमोद कुमार सिंह उम्र करीब 45 वर्ष पिता मुंद्रिका सिंह, पप्पू सिंह उम्र करीब 30 बर्ष पिता स्वर्गीय मदन सिंह और रितेश सिंह उम्र करीब 16 बर्ष पिता राजेश सिंह के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्तिधाम जाने के दौरान हुआ हादसा

    औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री मोड़ के पास हुए हादसे में ब्रेजा कार पर सवार सभी अपनी मां का दाह संस्कार करने रोहतास जिले के बिक्रमगंज से बक्सर मुक्तिधाम जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक में पीछे से घुस गई।

    देर रात ढाई बजे हुआ एक्सीडेंट

    घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा शनिवार देर रात ढाई बजे के करीब हुआ है। रोहतास के बिक्रमगंज से कुछ लोग एक महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने बक्सर मुक्तिधाम जा रहे थे।

    सबसे आगे पिकअप पर शव के साथ कुछ लोग थे, जबकि पिकअप के पीछे हरियाणा में कोई रोजगार करने वाले महिला के पुत्र अपनी नई ब्रेजा कार से कुछ रिश्तेदारों के साथ जा रहे थे।

    ट्रेलर में टकराई तेज रफ्तार कार

    तेज रफ्तार कार दलसागर टोल प्लाजा से थोड़ा आगे पड़री मोड़ के पास जैसे ही पहुंची कि तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में जा टकराई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी वजह से आगे बैठे तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं।

    घायलों का वाराणसी में चल रहा इलाज

    घटना की सूचना मिलते ही मौके पर औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार करते हुए चिकित्सक ने सभी को तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया।

    इधर टोल प्लाजा कर्मियों के सहयोग से पुलिस ने ट्रेलर में बुरी तरह फंसे क्षतिग्रस्त कार को किसी तरह निकलवाकर सड़क पर परिचालन को शुरू कराया।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Police: बिहार का मोस्ट वांटेड लुटेरा दिल्ली से गिरफ्तार, सिर पर था 2 लाख का इनाम

    Bihar News: लव मैरिज के बाद एक और अफेयर! विरोध करने वाली सास को गोली से उड़ाया, मौत के बाद बहू फरार