Metro News: भागलपुर में एक और रूट पर मेट्रो चलाने की मांग, CM नीतीश से मिले विधायक; PM तक भी पहुंची बात
प्रधानमंत्री 24 फरवरी को भागलपुर हवाई अड्डा प्रांगण में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे भागलपुर-थाना बिहपुर मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा भी कर सकते हैं। बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने इस मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें आवेदन सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए सकारात्मक पहल करने की बात कही।

संवाद सूत्र, बिहपुर। भागलपुर हवाई अड्डा प्रांगण में 24 फरवरी को देश के पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंच रहे हैं। जहां वे विभिन्न विकास योजनाओं के साथ भागलपुर-थाना बिहपुर मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू कराने की घोषणा कर सकते हैं।
पीएम के कार्यक्रम व भागलपुर-थाना बिहपुर मेट्रो ट्रेन चलाने की संभावित प्रस्ताव से इलाके के आमजन काफी उत्साहित व हर्षित हैं।
मेट्रो सेवा शुरू कराने को लेकर आवेदन सौंपा
वहीं, इस मांग को लेकर बिहपुर विधायक इ.शैलेंद्र सोमवार को पटना में सूबे के सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से मिले। जहां उन्हें उक्त मेट्रो सेवा शुरू कराने को लेकर आवेदन सौंपा।
वहीं सीएम ने विधायक के क्षेत्र विकास व जन सरोकार से जुड़े से इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए साकारात्मक पहल करने की बात कही।
इस मौके पर राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे।इससे पूर्व रविवार को विधायक श्री शैलेंद्र ने पीएमओ को भी चिट्ठी लिखा है।
विधायक ने आवेदन में क्या कहा?
- विधायक ने आवेदन में कहा है कि पीएम ने पूरे देश में क्रमवद्ध शहरी क्षेत्र में मेट्रो ट्रेन चलाने के क्रम में भागलपुर शहर में मेट्रो ट्रेन चलाने का भागलपुर के लोगों का सपना पूरा किया है।
- इसे आगे बढ़ाते हुए थाना बिहपुर से भागलपुर तक मेट्रो ट्रेन परिचालन शुरू किया जाए। वर्ष 2005 के पहले तक थाना बिहपुर सहित पूर्वी बिहार के दस जिले के यात्री बिहपुर से महादेवपुर घाट तक ट्रेन से आते थे।
- महादेवपुर घाट पर सरकारी जहाज से बरारी घाट/भागलपुर पहुंचते थे।ये कठिन सफर आजादी के बाद से 2005 तक चला।
- गंगा नदी पर 2005 विक्रमशिला पुल बनने के बाद बिहपुर जंक्शन से महादेवपुर घाट और बरारी घाट से भागलपुर जंक्शन तक रेलवे की जमीन अवैध रूप से अतिक्रमण हो गया।
- विधायक श्री शैलेंद्र ने बताया कि बढ़ती ट्रैफिक एवं विक्रमशिला पुल पर लगातार जाम के वजह को देखते हुए भारत सरकार ने फोरलेन पुल गंगा नदी पर बनाने का निर्णय लिया।उक्त कार्य भी वर्तमान काफी प्रगति पर है।
विधायक ने की यह भी मांग
विधायक ने आवेदन में बताया है कि फोरलेन पुल गंगा नदी पर बनने के बाद पहले वाला टू लेन पुल खाली हो जायेगा।
बिहपुर से लेकर महादेवपुर घाट और बरारी से लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन तक रेलवे/भारत सरकार के पास खुद रेलवे की जमीन है। जमीन अधिग्रहण भी नहीं करना पड़ेगा।
इसलिए बिहपुर से महादेवपुर घाट तक जो भारत सरकार की रेलवे की जमीन है।उस पर पटरी बिछाया जाए।जो पुल खाली होगा। उस पर भागलपुर आने के लिए पटरी बिछाई जाय तो मेट्रो ट्रेन सेवा भागलपुर/बरारी घाट आसानी से आ जाएगी।
बरारी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो को भूमिगत भागलपुर जंक्शन तक पहुंचा दिया जाए। इससे रेलवे को कम खर्च में बहुत अधिक रेल राजस्व में वृद्धि होगी।
विधायक ने पीएम से इस कार्य के लिए जल्द सर्वे कराने की आग्रह व मांग किया है। सोमवार को विधायक पटना में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आप्त सचिव शत्रुघन सिंह से मिलकर उन्हे भी उक्त मांग का आवेदन सौंपा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।