Bhagalpur News: डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने! CRPF जवान की इलाज के दौरान मौत, इंजेक्शन लगाते ही...
शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खगड़िया जिले के फूदरीचक निवासी सीआरपीएफ हवलदार चतुर्भुज साह की गलत इलाज के कारण मौत हो गई। स्वजनो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार सुबह खगड़िया जिला के फूदरीचक निवासी सीआरपीएफ हवलदार चतुर्भुज साह की मौत हो गई।
स्वजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी बरारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराया।
सुबह से करते रहे रेफर करने का आग्रह
इस मामले में मृतक के भजीते गौतम शर्मा ने बताया कि चतुर्भुज की तबीयत बिगड़ने पर हम लोग पहले उन्हें फूदरीचक पीएचसी ले गए। वहां से रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां चाचा का इलाज किया गया। इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया।
वहां से हम लोगों को भागलपुर जेएलएनएमसीएच भेज दिया गया। यहां-वहां करते-करते हमलोग गुरुवार रात 11 बजे के आसपास मायागंज पहुंचे। जहां इमरजेंसी में डॉक्टर ने इलाज आरंभ किया। चाचा को तेज बुखार था।
इस कारण हुई मौत
बुखार नापने के लिए इमरजेंसी में तैनात नर्स ने थर्मामीटर बाहर से खरीद कर लाने के लिए कहा। 200 रुपये में हम लोग थर्मामीटर खरीद कर लाए। इलाज के नाम पर केवल स्लाइन चढ़ाया गया। सुबह मरीज का सीटी स्कैन कराने के लिए डॉक्टर ने कहा। अस्पताल में यह सुविधा नहीं थी।
जिस कारण हमलोगों को सदर अस्पताल भेजा गया। वहां जांच कराने के बाद वापस जेएलएनसीएच आए। यहां रिपोर्ट देख कर कहा गया कि चाचा के दिमाग का नस सूख गया है। दवाई के रूप में नर्स ने जैसे ही सूई दी चाचा की मौत हो गई। हमलोग रात से यहां रहे पर एक बार भी सीनियर डॉक्टर देखने तक नहीं आए।
एक घंटे तक होता रहा हंगामा
इमरजेंसी में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा कर दिया। ये लोग दोषी पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे। यहां तैनात गार्ड से भी कई बार विवाद हुआ। चतुर्भुज त्रिपुरा में तैनात थे।
कुछ दिन पहले इलाज कराने घर आए थे। घटना की जानकारी किसी ने नहीं दी है। इलाज में किस स्तर पर लापरवाही हुई है, इसे देखा जाएगा।- डॉ. राकेश कुमार, अधीक्षक
ये भी पढ़ें-
Muzaffarpur News: बच्ची को गंदा वीडिया दिखाकर करता था अश्लील हरकत, बुजुर्ग दोषी करार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।