Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Open Letter To CM Nitish: सुल्तानगंज CO के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी ने खोला मोर्चा, घर-घर पर्चे बांट रहे कार्यकर्ता

    Updated: Tue, 02 Jan 2024 09:54 PM (IST)

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सुल्तानगंज के कार्यकर्ता काॅमरेड सुभाष चन्द्र मिश्र अपने साथियों के साथ मिलकर मंगलवार को प्रभारी सीओ सुल्तानगंज रवि कुमार और राजस्व कर्मचारी अमर कुमार सुमन के खिलाफ मुख्यमंत्री बिहार सरकार पटना के नाम खुला पत्र का पर्चा बाथ गांव में घर-घर वितरण कर रहा है। काॅमरेड ने खुला पत्र में लिखा है कि सीओ के नंगा-नाच व जुल्म अत्याचारों से सुल्तानगंज की धरती कांप रही है।

    Hero Image
    Open Letter To CM Nitish: सुल्तानगंज CO के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी ने खोला मोर्चा। (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, बाथ (सुल्तानगंज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सुल्तानगंज के कार्यकर्ता काॅमरेड सुभाष चन्द्र मिश्र अपने साथियों के साथ मिलकर मंगलवार को प्रभारी सीओ सुल्तानगंज रवि कुमार और राजस्व कर्मचारी अमर कुमार सुमन के खिलाफ, मुख्यमंत्री बिहार सरकार पटना के नाम खुला पत्र का पर्चा बाथ गांव में घर-घर वितरण कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काॅमरेड ने खुला पत्र में लिखा है कि सीओ के नंगा-नाच व जुल्म अत्याचारों से सुल्तानगंज की धरती कांप रही है। जनता दरबार के नाम पर जनता को भटकाना, परेशान करना, अर्थात अमानवीय व्यवहार करना, अफसरशाही नौकरी, घर बैठे हाजिरी बनाना दस्तूर है।

    सीओ और राजस्व कर्मचारी को जेल दो-जेल दो। जमीन दाखिल-खारिज व नापी के आड़ में शोषण-दोहन, उत्पीड़न लूट-खसूट अंधाधुंध किया जा रहा है। सीओ के राजस्व कर्मचारी एवं अमीन दो बकेनी दुधारु गायें हैं। ऐसी 10 बिन्दु पर्चे में उल्लेखित हैं।

    प्रभारी सीओ ने कही पूछताछ करने की बात

    प्रभारी सीओ सुल्तानगंज रवि कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्य पर नोटिस देकर उनसे पूछताछ की जाएगी। और अगर गलत मंशा पाई जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    बाथ थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने बताया कि मामले से संबंधित जानकारी अंचलाधिकारी से प्राप्त की जा रही है, साथ ही वादी से भी पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें -

    Ayodhya Ram Mandir: नीतीश कुमार क्‍या 22 जनवरी को अयोध्‍या आएंगे? मंदिर ट्रस्‍ट के सदस्‍य ने कहा- हम तो मिलने गए थे लेकिन वह...

    'ED-CBI अब हाइपर एक्टिव होंगी', RJD सांसद ने तेजस्वी-ममता और केजरीवाल का लिया नाम, एजेंसियों की कार्रवाई पर BJP को खूब घेरा