एसएसबी और नेपाल आर्म फोर्स ने की सीमा पर गश्ती
भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं बटालियन धनतोला के जवानों ने गुरुवार को नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए एक संयुक्त गश्ती कर बैठक की।

संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज) : भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं बटालियन धनतोला के जवानों ने गुरुवार को नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए एक संयुक्त गश्ती कर बैठक की। बैठक में कंपनी के इंस्पेक्टर जीडी मेदिनी बोर शाक्या व नेपाल आर्म फोर्स के इंस्पेक्टर आर के मंगमु के संयुक्त नेतृत्व सहित अन्य जवानों ने पहले तो बार्डर साइड में गश्ती की तत्पश्चात भारतीय सीमा पर बैठकर दोनों देश के आपसी संबंध में मिठास होने पर चर्चा की।
कोरोना महामारी से सतर्क रहते हुए मास्क लगाना सेनिटाइजर से हाथ साफ करना एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखने आदि विषय पर चर्चा की गई। इस दौरान सीमा पर चौकसी बरतने की भी बात कही। इंस्पेक्टर मेदिनी बोर शाक्या ने बताया कि बार्डर क्षेत्र में नो मैंस लैंड पर अवैध कब्जा करना अपराध है। साथ ही भारत से नेपाल और नेपाल से भारत जाने वालों को कोरोना के टीके की दोनों डोज लेना जरूरी है। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनी हुई है। अगर किसी को ऐसे तत्वों की पहचान हो तो एसएसबी सहित नेपाल के एपीएफ को जरूर दे दें ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। वहीं घने कोहरे के वजह से तस्कर सक्रिय हो जाते हैं। उसपर अंकुश लगाना हम सभी का कर्तव्य है। संयुक्त दृष्टि में इंस्पेक्टर कमल सिंह, एएसआई विशेश्वर, एसआई मनोज सरकार, विवेक सिंह, राजेंद्र, आरक्षी दीपक कुमार, सुनील कुमार, वीर बहादुर, अमित कुमार रहे वहीं नेपाल की ओर से एएसआइ जीवन पटनागर, डीएन राजवंशी, अशोक विश्वकर्मा, दिनेश राय, रामबहादुर, प्रकाश राई सहित अन्य जवान मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।