Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प से तनाव, 5 आरोपित गिरफ्तार; 24 नामजद

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 11:32 AM (IST)

    भागलपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई जिसमें एक पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई लेकिन पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर लिया। वहीं दूसरे मामले में नवगछिया के एनएच-31 के पास स्थित एसपी आवास में शराब के नशे में धुत युवकों ने तेज रफ्तार थार गाड़ी से टक्कर मार दी।

    Hero Image
    कासड़ी गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प

    संवाद सूत्र (कहलगांव) भागलपुर। शुक्रवार रात करीब सात बजे अंतिचक थाना क्षेत्र के कासड़ी गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान एक पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि, पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    सूत्रों के अनुसार, कुछ ग्रामीण सड़क किनारे खड़े थे और पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे लोग उग्र हो गए।

    थानाध्यक्ष ने इस पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग शराब के नशे में थे और मामूली कहासुनी के दौरान किसी बच्चे ने ईंट से पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया।

    थानाध्यक्ष

    स्थिति अब नियंत्रण में

    घटना के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनाव बढ़ गया था, लेकिन जल्द ही मामला शांत कर लिया गया। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी तरह की बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई है।

    पांच आरोपित गिरफ्तार

    इस घटना के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर हमला करने और जानलेवा हमला करने के आरोप में 24 नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

    शराब के नशे में धुत युवकों ने एसपी आवास में मारी टक्कर

    होली के दिन नवगछिया के एनएच-31 के पास स्थित एसपी आवास में शराब के नशे में धुत दो युवकों ने तेज रफ्तार थार गाड़ी से टक्कर मार दी। इस हादसे में वहां मौजूद सिपाही और अन्य लोग बाल-बाल बच गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवास की रेलिंग टूट गई और गाड़ी भीतर जा घुसी।

    गाड़ी पर सवार दोनों युवक भी इस घटना में बाल-बाल बच गए। टक्कर लगते ही थार में लगे एयरबैग खुल गए, जिससे उनकी जान बच सकी। हादसे के तुरंत बाद नवगछिया थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, भवानीपुर साहू टोला निवासी गुड्डू कुमार और रोशन शाह होली के दिन शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में थार गाड़ी चला रहे थे। अत्यधिक रफ्तार के कारण गाड़ी बेकाबू हो गई और एसपी आवास की रेलिंग तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

    दोनों युवकों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    रविशंकर सिंह, नवगछिया थाना अध्यक्ष

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: प्रेमिका के घर से निकलते ही प्रेमी पर टूट पड़े बदमाश, दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से किया वार; फिर...

    Munger News: होली में अश्लील गाना बजाने पर मचा विवाद, दबंगों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग; एक की मौत