Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli Chori: बिजली चोरी रोकने गए अभियंताओं और कर्मियों का गांव वालों ने कर दिया ऐसा हाल, अब हर जगह हो रही चर्चा

    बिहार के भागलपुर जिले में कुशापुर गांव में रविवार रात विद्युत चोरी रोकने गए छापामारी दल पर मिल मालिक सहित असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस हमले में सहायक विद्युत अभियंता कनीय विद्युत अभियंता लाइनमैन मिस्त्री घायल हो गए। सहायक विद्युत अभियंता ने थाना में मुकदमा के लिए लिखित आवेदन दिया है। पुलिस इसपर कार्रवाई तेज कर दी है।

    By Vijay Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 31 Mar 2025 10:37 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, कहलगांव। बिहार के भागलपुर जिले में कुशापुर गांव में रविवार रात आठ बजे विद्युत चोरी रोकने गए छापामारी दल पर मिल मालिक सहित असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया।

    इस हमले में सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार चौधरी, कनीय विद्युत अभियंता सुदीप कुमार सुमन, आनंद कुमार एवं लाइनमैन मिस्त्री नीरज कुमार घायल हो गए।

    इनलोगों के साथ लात-घूंसे से मारपीट की गई और मोबाइल छीन लिया गया। सहायक विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता एवं मिस्त्री का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया।

    सहायक विद्युत अभियंता ने थाना में मुकदमा के लिए लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी रोकने के लिए छापामारी दल का गठन किया गया है।

    छापामारी दल रविवार की करीब आठ बजे रात में कुशापुर गांव पहुंचा। जहां सुबोध साह विद्युत चोरी कर मिल चला रहा था।

    चार लाख का हुआ नुकसान

    • इसके कारण विद्युत विभाग को चार लाख 40 हजार सात सौ 28 रुपये का नुकसान हुआ है। विभाग के मिस्त्री ने मिल की बिजली काट दी और तार को जब्त कर लिया गया।
    • इस पर सुबोध साह और उसका चचेरा भाई पंकज साह व सोहन कुमार गुप्ता भड़क गए और हो-हल्ला करने लगे। सुबोध साह ने धमकी दी कि एक लाख रुपये छिनताई का मुकदमा करेंगे। हो-हल्ला होने पर भीड़ जुट गई।
    • आरोपितों ने भीड़ को उकसाते हुए कहा कि मिस्त्री पैसा लेकर विद्युत चोरी कराता है। इन सभी को मारो और बांध कर रखो। भीड़ को उकसाकर हमला करा दिया।
    • इस दौरान अभियंताओं व कर्मियों को पीटा और मोबाइल छीन लिया। जबरन बिजली जुड़वा लिया।
    • गांव में रह रहे बिजली मिस्त्री मनोज कुमार यादव के पहुंचने पर भीड़ तितर-बितर हुई। सहायक अभियंता ने सुबोध, पंकज, सोहन एवं अज्ञात लोगों पर मुकदमा किया है।

    बालू लदे ट्रक ने बिजली पोल में मारी ठोकर, सड़क जाम

    वहीं, बिजली से जुड़ी एक अन्य खबर की बात करें तो ताजा मामला जमुई के गिद्धौर से आया है। गिद्धौर थाना क्षेत्र के रोड नंबर दो पर अवस्थित गिद्धौर दिग्विजय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के समीप बालू लदे ट्रक ने बिजली के पोल में ठोकर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद विद्युत प्रवाहित तार बीच सड़क पर आ गिरा। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना बिजली विभाग को दी गई।

    बिजली विभाग द्वारा उक्त इलाके के बिजली कनेक्शन को बंद कर दिया गया। तीन घंटे के मरम्मती कार्य के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई। तब तक पूरी तरह से रोड नंबर दो पर मालवाहक ट्रकों के काफिले से जाम रहा।

    यह भी पढ़ें-

    घर में AC, फिर भी 30 यूनिट से कम हो रही बिजली की खपत; 76 हजार उपभोक्ताओं पर एक्शन की तैयारी

    Bihar Bijli: विभाग ने काटा था कनेक्शन, गजब तरीके से जला रहे थे बिजली; अब 13 लोगों पर ठोका लाखों का जुर्माना