Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारापुर में उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू, RJD बदलेगा चेहरा! LJP का राज गहरा, JAP भरेगा हुंकार, JDU जीत पाएगा संग्राम?

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 02 Oct 2021 08:43 PM (IST)

    बिहार विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। 30 अक्टूबर को तारापुर में उपचुनाव होना है। 27 दिन शेष हैं। ऐसे में JDU ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है लेकिन RJD LJP और JAP की ओर से ऐलान होना बाकी है।

    Hero Image
    बिहार विधानसभा उपचुनाव- तारापुर विस सीट पर होगी कड़ी टक्कर।

    संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर)। बिहार विधानसभा उपचुनाव: तारापुर के दिवंगत विधायक सह पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन के बाद रिक्त पद पर उप चुनाव की घोषणा कर दी गई है। प्रमुख दलों के बीच प्रत्याशी फाइनल होने के बावजूद किसी अन्य ने भी दूसरे दिन नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया है। जदयू (JDU) के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह पांच अक्टूबर को नामांकन करेंगे। तारापुर में उपचुनाव में सत्ता पक्ष जदयू-भाजपा गठबंधन और प्रमुख विपक्षी दल महागठबंधन से राजद (RJD) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP), जनअधिकार पार्टी (JAP) लोकतांत्रिक का चुनाव मैदान में उतरना लगभग तय है। जनता दल यूनाइटेड 2010 , 2015 तथा 2020 का चुनाव जीतकर उप चुनाव में जीत की प्रबल दावेदार है। जदयू हर हाल में अपनी सीट को जीतना चाहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद महागठबंधन हर हाल में उसे पटकनी देने के लिए उम्मीदवार का चयन सोच समझकर करना चाह रही है। वैश्य समुदाय से असरंगज निवासी सह व्यवसायी का नाम राजद से लगभग तय है, सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है। लोक जनशक्ति पार्टी अपने बलबूते पर खुद के जीत नहीं पाने की स्थिति में जदयू को जीतने से रोकने का जबरदस्त प्रयास करेगी।

    राजद इस बार बदल रहा चेहरा

    जदयू प्रत्याशी ने क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर दिया है। यादव बहुल क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश 2020 का चुनाव 7200 मतों के अंतर से हारी थी। क्षेत्र में बाहरी प्रत्याशी के तौर पर उनका विरोध हुआ। माई समीकरण के अतिरिक्त वोट न्यूनतम मिले थे। पार्टी हर हाल में सीट जीतने की मंशा के कारण उनके टिकट काटकर गैर यादव वर्ग से प्रत्याशी दिए जाने की चर्चा है।

    • राजद के अरुण कुमार साह पहली पसंद है। तो वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी, जदयू व राजद के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अपने प्रत्याशी के नामों की घोषणा करेगी।

    लोजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा है कि पूरे दमखम से चुनाव जीतने की मंशा के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी। ऐसे प्रत्याशी का चयन करेगी जिनकी लोकप्रियता क्षेत्र में है। पार्टी के परंपरागत वोट को एकजुट रखते हुए निर्णायक मत हासिल कर सके। पार्टी चुनाव मैदान में प्रत्याशी के समर्थन में सभी क्षेत्रों के पिछले चुनाव के प्रत्याशी के साथ-साथ खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कैंप करेंगे। पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक भी प्रत्याशी खड़ा करेगी। बहरहाल अभी कयास ही लग रहे हैं।