Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: जमुनिया धार पर बनेगा पुल, 2 दर्जन गांवों की बढ़ जाएगी कनेक्टिविटी

    By ALOK MISHRAEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 11:47 AM (IST)

    जिला मुख्यालय से शंकरपुर और अजमेरीपुर बेरिया पंचायत के दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाले जमुनिया धार पुल का निर्माण बरसात के बाद शुरू होगा। ग्रामीण कार्य विभाग ने भागलपुर के ठेकेदार का चयन कर लिया है और जल्द ही वर्क आर्डर जारी किया जाएगा। पुल के निर्माण से इन गांवों के लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और उनका जीवन आसान होगा।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिला मुख्यालय से शंकरपुर और अजमेरीपुर बेरिया पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांवों को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने वाला जमुनिया धार पुल का निर्माण बरसात के बाद शुरू हो जाएगा।

    ग्रामीण कार्य विभाग (आरईओ) ने इसके लिए भागलपुर के ठेकेदार का चयन कर लिया है और जल्द ही वर्क आर्डर जारी किया जाएगा।

    40 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

    10.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पुल पांच पिलरों पर टिकेगा। पुल की लंबाई 95 मीटर और चौड़ाई 7.5 मीटर (टू लेन) होगी।

    इसके बनने से लगभग 40 हजार ग्रामीणों का जिला मुख्यालय तक सीधा संपर्क स्थापित होगा। वर्तमान में उन्हें जान जोखिम में डालकर चचरी पुल या नाव के सहारे जमुनिया धार पार करनी पड़ती है।

    1.9 किमी सड़क का होगा निर्माण

    पुल के साथ-साथ किला घाट से शंकरपुर तक 1.9 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। इस सड़क निर्माण में लगभग 3.19 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें 16.71 लाख रुपये मेंटनेंस कास्ट के तौर पर जोड़े गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क के लिए निविदा जारी हो चुकी है और ठेकेदार को 27 जून से टेंडर भरने का मौका मिलेगा। एजेंसी को सड़क निर्माण के बाद 72 महीनों तक मेंटनेंस की जिम्मेदारी निभानी होगी।

    अगले साल मानसून से पहले पूरा होगा काम

    कार्यपालक अभियंता प्रताप पासवान ने बताया, जमुनिया धार पुल के लिए ठेकेदार का चयन कर लिया गया है। बरसात के बाद काम में तेजी आएगी और अगले साल मानसून तक पुल और सड़क दोनों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।