Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: पहले BPSC टीचर को पीटा, फिर BSc की छात्रा से करा दी जबरन शादी; चौंकाने वाला है मामला

    बिहार के कहलगांव थाना क्षेत्र के सिंया गांव में एक बीपीएससी शिक्षक की पिटाई कर गांव के ही एक छात्रा से मंदिर में जबरन शादी करा दी गई। छात्रा बीएससी की पढ़ाई करती है। पुलिस ने दोनों से शादी की बात लिखवाने के बाद थाना से मुक्त कर दिया। बताया गया कि शिक्षक छात्रा को उसके घर में ट्यूशन पढ़ाने जाते थे।

    By Vijay Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 21 Feb 2025 02:22 PM (IST)
    Hero Image
    पहले BPSC टीचर को पीटा, फिर BSc की छात्रा से करा दी जबरन शादी (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, कहलगांव। कहलगांव थाना क्षेत्र के सिंया गांव में बुधवार की रात में एक बीपीएससी शिक्षक की पिटाई कर गांव के ही एक छात्रा से मंदिर में जबरन शादी करा दी गई। छात्रा बीएससी की पढ़ाई करती है। बिहपुर निवासी गोपाल कुमार चौधरी गम्हरपुर मध्यविद्यालय में शिक्षक हैं। मामला पुलिस तक पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों से शादी की बात लिखवाने के बाद थाना से मुक्त कर दिया गया। बताया गया कि बिहपुर निवासी शिक्षक सिंया गांव में अपने एक स्वजातीय के घर किराए में रहते हैं। वह छात्रा को उसके घर में ट्यूशन पढ़ाने जाते थे। बुधवार शाम में भी शिक्षक ट्यूशन पढ़ाने के लिए छात्रा के घर गए।

    शिक्षक को ग्रामीणों और छात्रा के परिजनों ने पीटा

    इसी दौरान शिक्षक को ग्रामीणों और छात्रा के स्वजनों ने पकड़ कर पिटाई कर दी। उनका मोबाइल भी तोड़ दिया गया। मारपीट करने के बाद गांव के एक मंदिर में छात्रा की मांग में सिंदूर दिलवाया।

    ग्रामीणों और स्वजनों का आरोप है कि दोनों रिलेशनशिप में थे। सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह में पुलिस सिंया गांव में पहुंची और आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली।

    छात्रा ने पुलिस से कहा, कई माह से थे लिव इन रिलेशनशिप में:

    पुलिस की पूछताछ में छात्रा ने कहा कि वह छह-सात माह से शिक्षक से ट्यूशन पढ़ रही थी। शिक्षक ने भी छात्रा को पढ़ाने की बात कबूली। शिक्षक ने कहा कि छात्रा के चाचा ने पढ़ाने के लिए कहा था और स्वजनों के सामने में ही पढ़ाते थे। इनलोगों ने जबरन मारपीट की है।

    पूछताछ के बाद दोनों को थाना लाया गया। छात्रा के स्वजन भी थाना पहुंचे। दोनों के बीच अंतरजातीय शादी हुई है। थाना में लड़की ने लिखकर दिया है कि दोनों कई माह से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। दोनों ने शादी कर ली है। इस पर शिक्षक के साथ दो ग्रामीणों का भी हस्ताक्षर है। पुलिस के मुताबिक दोनों बालिग हैं।

    प्रभारी थानाध्यक्ष दुबे देव गुरु ने बताया कि शिक्षक और छात्रा से लिखित लेने के बाद दोनों को मुक्त कर घर भेज दिया गया है।

    यह घटना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना में छात्रा के एक परिजन ने कहा कि चलो दोनों का मंदिर में शादी करा देते हैं। छात्रा एवं शिक्षक ने कहा कि बार-बार थोड़ी ही शादी होती है। कोर्ट मैरिज से शिक्षक ने इनकार कर दिया।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेम प्रसंग में सनकी आशिक ने भाई की साली को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारा चाकू

    ये भी पढ़ें- सहेली के साथ BF से मिलने गई थी GF, गुस्से में प्रेमी ने कर दी हत्या; पुलिस के सामने कबूला जुर्म