Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की पढ़ाई, रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 12:31 PM (IST)

    भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की पढ़ाई शुरू होगी। अस्पताल में हर साल 12 हजार यूनिट खून की खपत होती है जिसके चलते यह कदम उठाया जा रहा है। डीएनबी कोर्स के अंतर्गत एक विशेष क्लीनिक बनेगा जहां खून से जुड़ी बीमारियों पर शोध होगा। बेसहारा मरीजों को मुफ्त खून मिलेगा।

    Hero Image
    मेडिकल कालेज अस्पताल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की पढ़ाई होगी शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक विभाग में अब ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इस संबंध में बुधवार को ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

    बैठक में बताया गया कि अस्पताल में प्रतिवर्ष लगभग 12 हजार यूनिट खून की खपत होती है, जिससे इस क्षेत्र में शोध की आवश्यकता स्पष्ट होती है। इसी के तहत डिप्लोमा नेशनल बोर्ड के अंतर्गत ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की पढ़ाई शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएनबी कोर्स के आरंभ होने के बाद अस्पताल परिसर में एक विशेष क्लीनिक की स्थापना की जाएगी, जहां खून से संबंधित बीमारियों पर शोध किया जाएगा। इससे मरीजों में ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दुष्प्रभावों का अध्ययन संभव होगा और इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके साथ ही एक नई मेडिकल टीम का गठन भी किया जाएगा।

    ब्लड बैंक की कार्यप्रणाली को मजबूत करने के लिए खून की आपूर्ति केवल संबंधित एचओडी या यूनिट इंचार्ज की अनुशंसा पर की जाएगी। लावारिस मरीजों को निशुल्क खून उपलब्ध कराया जाएगा। इससे स्वास्थ्य व्यवस्था में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल नई व्यवस्था लागू, इलाज से पहले होगी सुरक्षा जांच