Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: बिहपुर NH-31 पर ट्रक और हाइवा में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

    Updated: Mon, 12 May 2025 12:14 PM (IST)

    बिहपुर में एनएच 31 पर हरियो ढाला के पास एक हाईवा और ट्रक की भीषण टक्कर में हाइवा चालक जिंदा जल गया। मृतक की पहचान बांका के गजियाडीह निवासी सुभाष यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और यातायात सामान्य कराया। मृतक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और उनके पीछे पत्नी और छह बच्चे हैं।

    Hero Image
    बिहपुर एनएच-31 पर हाइवा-ट्रक की भिडंत के बाद लगी आग

    संवाद सूत्र, बिहपुर। प्रखंड के झंडापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर हरियो ढाला के पास रविवार की देर रात करीब डेढ़ बजे हाइवा व ट्रक की आमने-सामने की जबरदस्त भिडंत हो गई। इसमें न सिर्फ दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ गए। बल्कि टक्कर के बाद दोनो वाहनों में आग भी लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूर तक नजर आईं आग की लपटें

    टक्कर की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग की लपटे दो किमी दूर से भी दिख रही थीं। वहीं इस हादसे के बाद एनएच 31 पर वाहनों की रफ्तार थम गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जले वाहनों का मलवा सड़क पर से हटाकर तुरंत एनएच 31 पर वाहनों का परिचालन शुरू कराया।

    जिंदा जला हाइवा चालक

    दोनों वाहनों में लगी भीषण आग में हाइवा चालक जिंदा जल गया। पुलिस ने हाइवा नंबर बीआर 10 जीसी 8436 के चालक का जला हुआ व क्षत-विक्षत शव बरामद किया, जिसकी पहचान बांका जिले के बौसी थानाक्षेत्र के गजियरडीह निवासी 45 वर्षीय सुभाष यादव के रूप में हुई।

    मृतक हाइवा चालक (फाइल फोटो)

    मौके पर पहुंचे झंडापुर थाना व यातायात थाना पुलिस द्वारा सूचना पर मृतक हाइवा चालक का भतीजा सुमन कुमार यादव व रजौन थानाक्षेत्र के सुझा निवायी भांजा अजय कुमार यादव झंडापुर पहुंचे, उन्होंने बताया कि उनके चाचा सुभाष यादव हाइवा में गिट्टी लोड कर पाकुड़ से खगड़िया जा रहे थे।

    वहीं ट्रक नंबर बीआर 01 जीबी 4726 के चालक या खलासी का कुछ पता नहीं चल पाया है। बता दें कि कि हाइवा व ट्रक की टक्कर में हाइवा के कुछ हिस्से बचे भी हैं, लेकिन ट्रक के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक में सीमेंट बनाने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला माईंस/डस्ट लोड था। इस हादसे के बाद ट्रक पर लोड पूरा माईंस/डस्ट सड़क पर गिर गया।

    इधर सोमवार को नवगछिया यातायात थानाध्यक्ष चंद्रदीप मंडल ने बताया कि मृतक हाइवा चालक के शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।

    स्वजनों ने बताया कि मृतक हाइवा चालक अपने घर की जीविका चलाने वाला इकलौता व्यक्ति था। वह अपने पीछे अपनी पत्नी व छह बच्चों को छोड़ गए हें। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और उसके चालक/उप चालक के बारे में जानकारी प्राप्त करने में जुटी है।

    ये भी पढ़ें

    Madhubani News: शादी की जिद पड़ी भारी, प्रेमी ने प्रेग्नेंट प्रेमिका पर किया जानलेवा हमला; फिर मरा समझकर फेंका

    Motihari News: मोतिहारी में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड खालिस्तान समर्थक आतंकी, NIA के सामने उगलेगा कई राज