Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Salary: सक्षमता पास शिक्षकों को मिला स्थगित वेतन, बीपीएससी वाले रह गए आस में

    भागलपुर के बारी आदर्श उच्च विद्यालय के 26 शिक्षकों का वेतन जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने रोक दिया था। सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को वेतन मिला लेकिन बीपीएससी से चयनित शिक्षक अभी भी वेतन का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षकों ने उपस्थिति विवरण जमा न होने की शिकायत की है जिसके कारण उनका वेतन अटका हुआ है। वे इस समस्या के समाधान के लिए जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे।

    By Abhishek Prakash Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 25 Apr 2025 02:18 PM (IST)
    Hero Image
    स्थगित वेतन सक्षमता को मिला, बीपीएससी वाले रह गए आस में

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। बारी आदर्श उच्च विद्यालय के 26 शिक्षकों का एक दिन का वेतन डीईओ द्वारा स्थगित किया गया था। इसके बाद स्कूल में कार्यरत विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान पिछले महीने का हो गया, लेकिन बीपीएससी से चयनित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद निराश होकर लगभग आधा दर्जन से अधिक की संख्या में शिक्षक गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे थे। दरअसल, 19 मार्च को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सन्हौला प्रखंड के बारी आदर्श उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया गया था।

    स्कूल के निरीक्षण में क्या पता चला?

    निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि वहां पर रूटीन के हिसाब से बच्चों को पढ़ाया नहीं जाता है। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक सहित वहां कार्यरत सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया था। साथ ही साथ एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया था।

    फंस गई बीपीएससी शक्षकों की सैलरी

    इसी बीच सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शिक्षकों को एचआरएमएस पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग होने के बाद मुख्यालय स्तर से ही वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया था। इसमें स्कूल में कार्यरत विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान हो गया, जबकि बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों का वेतन भुगतान फंस गया।

    जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पास पहुंचे शिक्षक

    शिक्षकों ने बताया कि कई बार कहने के बावजूद भी स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा जिला शिक्षा विभाग को अब्सेंटी नहीं भेजी गई है। अगर उपस्थिति विवरणी भेजी जाती तो हम लोगों को भी वेतन मिल जाता। सभी शिक्षक अपनी शिकायत लेकर पहले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के पास पहुंचे थे।

    डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि पहले प्रधानाध्यापक के माध्यम से उपस्थिति विवरणी के विभाग को उपलब्ध करवाएं। उसके बाद ही यहां से वेतन भुगतान की प्रक्रिया होगी।

    इस पर शिक्षकों ने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों को पूरे माह का वेतन मिला है। हम लोगों को भी एक दिन का स्थगित वेतन जोड़कर मिले। जिस पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने का निर्देश दिया।

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षा विभाग का अहम फैसला, 7351 महिला शिक्षकों का ट्रांसफर

    ये भी पढ़ें- Bihar: स्थानीय निकायों के तहत नियुक्त शिक्षकों का मामला, पटना HC ने नीतीश सरकार से मांगा जवाब