Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar SI Exam 2025: बिहार मद्य निषेध अवर निरीक्षक की परीक्षा के प्रश्न थे आसान, बढ़ेगी कटऑफ

    Updated: Mon, 19 May 2025 02:27 PM (IST)

    बिहार मद्य निषेध अवर निरीक्षक (Bihar SI Exam 2025) की परीक्षा इस बार आसान थी। परीक्षार्थियों के अनुसार विश्व इतिहास और भूगोल को छोड़कर अन्य विषयों के प्रश्न सरल थे। इस वजह से कटऑफ बढ़ने की संभावना है। 17 केन्द्रों पर परीक्षा हुई जिसमें 7790 में से 5269 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

    Hero Image
    बिहार मद्य निषेध अवर निरीक्षक की परीक्षा के प्रश्न थे आसान, बढ़ेगी कटऑफ

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। इस बार की अवर निरीक्षक मद्य निषेध की परीक्षा में पिछली बार से आसान प्रश्न थे, इसलिए इस बार कटऑफ बढ़ने की संभावना है। विश्व इतिहास और भूगोल के कुछ प्रश्नों को छोड़कर सभी विषयों से संबंधित सवाल ठीक थे। यह बातें मद्य निषेध की परीक्षा देकर मारवाड़ी पाठशाला से निकले पूर्णिया के गौतम साह ने बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, वीरेंद्र ने बताया कि इस बार के प्रश्न काफी अच्छे थे। उन्हें हल करने में काफी मजा आया। उन्होंने बताया कि सलाल परियोजना कहां है, अनुवांशिकता के पिता कौन हैं, दाब का एसआई मात्रक क्या होता है, इथेनॉल अल्कोहल का फॉर्मूला क्या है, एक्वा रजिया का सूत्र क्या होता है जैसे प्रश्न पूछे गए थे।

    17 केंद्रों पर हुई परीक्षा

    रविवार को शहर के 17 परीक्षा केंद्रों पर मद्य निषेध अवर निरीक्षक की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर सभी केद्रों पर सुबह से ही भीड़ थी। केंद्र में सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे के बीच प्रवेश दिया गया। दो चरणों में जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति मिली।

    जानकारी के मुताबिक, जाम की वजह से मुस्लिम माइनॉरिटी डिग्री कॉलेज में तीन और गर्ल्स हाई स्कूल में दो पीएनए साइंस कॉलेज में आधा दर्जन परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई।

    मुंगेर से परीक्षा देने आई स्वाति स्वामी, सोनू और हरदेव ने बताया कि कॉलेज ढूढ़ने में देरी होने की वजह से वे लोग 9:40 बजे कॉलेज पहुंचे, जिसकी वजह से उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला।

    आपको बता दें कि अवर निरीक्षक मद्य निषेध की परीक्षा में जिले में 7790 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। उनमें से 5269 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 2521 परीक्षार्थियों ने या तो परीक्षा छोड़ दी या किसी कारणवश अनुपस्थित रहे। सबसे अधिक दव पब्लिक स्कूल में 409 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

    वहीं, सबसे कम सीएमएस हाई स्कूल में 182 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित होने का दावा किया गया है।

    ये भी पढ़ें- सरकारी विद्यालयों में छात्रों के अनुपात में होगी टीचरों की पोस्टिंग, शिक्षा विभाग ने लिया एक और अहम फैसला

    ये भी पढ़ें- Bihar Teachers: ऑनलाइन अटेंडेंस में टीचर आसानी से कर दे रहे झोल, बड़ी गड़बड़ी सामने आते ही एक्टिव हुआ शिक्षा विभाग