Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teachers: ऑनलाइन अटेंडेंस में टीचर आसानी से कर दे रहे झोल, बड़ी गड़बड़ी सामने आते ही एक्टिव हुआ शिक्षा विभाग

    Updated: Mon, 19 May 2025 12:47 PM (IST)

    Bihar News पटना के स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी में गड़बड़झाला सामने आया है। पुरुष शिक्षक महिला शिक्षकों की हाजिरी बना रहे हैं और महिला शिक्षक पुरुष शिक्षकों की। जिला शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। शिक्षक हाजिरी ऐप की कमजोरी का फायदा उठाकर एक-दूसरे की तस्वीरों का उपयोग कर रहे हैं। विभाग फर्जी उपस्थिति रोकने के लिए प्रयासरत है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    रवि कुमार, पटना। स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी में गड़बड़झाला सामने आया है। बिना स्कूल गए हाजिरी बन रही है। महिला की हाजिरी पुरुष शिक्षक बना रहे तो पुरुष की महिला।

    जिला शिक्षा अधिकारी तक मामला पहुंचा तो वे जांच में जुट गए हैं। यदि गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई भी की जाएगी।

    शिक्षा विभाग फर्जी उपस्थिति रोकने को नए-नए नियम लागू कर रहा है, लेकिन शिक्षक बचने को नई तकनीक ढूंढ़ ही ले रहे। वे हाजिरी एप की कमजोरी जानकर जुगाड़ कर लिए हैं।

    स्कूल के सभी ​शिक्षक अपनी तस्वीर एक-दूसरे को साझा कर चुके हैं। अब देरी या फिर अन्य कारणों से स्कूल नहीं पहुंचने पर उनके साथी उनकी तस्वीर से ही हाजिरी बना दे रहे हैं। ऐसी ​शिकायतें पहुंचने पर जिला ​शिक्षा अ​धिकारी भी हैरत में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, अप्रैल में कुछ ऐसे भी शिक्षक पकड़ में आए जो हमेशा मार्क आन ड्यूटी दिखाकर स्कूल से गायब रहते हैं। इनकी संख्या एक हजार के करीब है।

    महीने में 10 दिन शिक्षक इन और शेष दिन आउट सेल्फी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। एक-दो ऐसे शिक्षक मिले हैं, जो नौ दिन इन और 11 दिन आउट सेल्फी के साथ उपिस्थिति दर्ज नहीं की और तो और आउट उपस्थिति में पुरुष शिक्षक की जगह किसी महिला ने सेल्फी के साथ उपस्थिति दर्ज करा दी है।

    ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में पैसे का भी खेल

    शिक्षा विभाग में कार्यरत टोला सेवक, तालिमी मरकज, रसोईया या स्कूल के ही कर्मी जो उपस्थिति दर्ज करने के लिए पैसे निर्धारित कर रखे हैं।

    उक्त शिक्षक का वे स्थाई रूप से पासपोर्ट साइज या अन्य फोटो रखे रहते हैं, जिनको मोबाइल फोन के कैमरे के सामने रख ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कर देते हैं। ऐसे लोगों को फर्जी हाजिरी बनाने में महारथ हासिल है।

    कुछ शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बनाने में गड़बड़ी कर रहे हैं। जिले में बहुत सारे ऐसे शिक्षक जो मार्क आन ड्यूटी दिखाकर स्कूल से गायब रहते हैं। कार्यरत शिक्षक की जगह दूसरे लोग ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा रहे। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। कुछ शिक्षकों को चिह्नित भी किया गया है। बहुत जल्द ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।-संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना

    यह भी पढ़ें-

    Bihar: राजभवन की निगरानी में होगी प्रधानाचार्यों की नियुक्ति, पति-पति भी इस तरह से एक ही जगह कर सकते हैं काम!