Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: मंत्री सुमित सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव को कहा नौजवान, बोले- कुछ तो काम करें

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 03:55 PM (IST)

    Bihar विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव पर कई आरोप लगाए। उन्‍होंने कहा कि वे अभी नौजवान हैं। कोरोना काल में कुछ तो काम करें राजद नेता। फेसबुक और ट्विटर नेता बनने से काम नहीं होगा।

    Hero Image
    विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह और तेजस्‍वी यादव।

    संवाद सहयोगी, जमुई। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव फेसबुक और ट्वीटर के नेता नहीं बनें, बल्कि जमीन पर उतरकर लोगों की समस्याओं को सुनें। उन्‍होंने कहा कि वे नौजवान हैं। कोरोना काल में बेहतर काम कर सकते हैं। लेकिन जमीन पर काम करने के बजाय से सिर्फ इंटरनेट मीडिया पर पोस्‍ट करने में वे लगे हुए हैं। इससे कोरोना की जंग नहीं जीती जाएगी। कोरोना को अगर तेजस्‍वी यादव सचमुच हराना चाहते हैं तो जमीन पर उतरकर पीडि़तों की समस्‍याओं को दूर करें। उनकी सेवा करें। उन्‍होंने कहा कि जिस तरह वे या सरकार के अन्य लोग जमीन पर काम कर रहे हैं, राजद नेता को इसी तरह भी काम करनी चाहिए। राजद नेता सिर्फ आलोचना में लगे हुए हैं। इससे सिर्फ समस्‍या होती है ना कि समाधान।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल मंत्री  सुमित कुमार सिंह शनिवार को खैरा के प्लस टू हाई स्कूल में सामुदायिक किचेन का निरीक्षण करने पहुंचे थे।  इसी क्रम में उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कही। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को आवास की कमी नहीं है। उनके पास पहले से ही काफी संपत्ति है। अपनी मां के नाम पर निर्गत बंगले में अभी रहते हैं। खुद के नाम पर निर्गत बंगले को कोविड मरीजों के इलाज लिए बनाया है। उनका यह कदम स्वागत योग्य है। परंतु मैं कहना चाहता हूं कि अभी मेरी तरह वे नौजवान हैं। जमीनी स्तर पर काम करें।

    उन्होंने जमुई में आक्सीजन प्लांट पर हो रही राजनीति का बड़ा ही साफगोई से जबाव देते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में सबका सहयोग आवश्यक है। इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। बाद में मंत्री सुमित सिंह खैरा प्रखंड के गरही डैम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गरही डैम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। मंत्री के साथ कई अधिकारी मौजूद थे।