Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Education Department: स्कूलों में जारी होगा नया पाठ्यक्रम, हफ्ते में 1 दिन नहीं ले जाना होगा बैग

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 01:57 PM (IST)

    बिहार के सरकारी स्कूलों में अब शनिवार को बच्चे बिना बैग के जाएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत शुरू हुए बैगलेस सैटरडे कार्यक्रम के नए पाठ्यक्रम को लागू किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनुसार मई के दूसरे सप्ताह में कैलेंडर जारी होगा और एससीईआरटी पोर्टल पर पाठ्यक्रम अपलोड किया जाएगा जिससे स्कूलों में इसका संचालन होगा। इसमें स्किल ट्रेनिंग भी शामिल है।

    Hero Image
    बच्चों के लिए बिना बैग का शनिवार, अब नया पाठ्यक्रम होगा जारी

    अभिषेक प्रकाश, भागलपुर। सरकारी स्कूलों के बच्चे अब शनिवार को बिना स्कूल बैग के स्कूल जाएंगे। दिन भर खेल गतिविधियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कराई जाएगी। नई शिक्षा नीति के तहत 11 नवंबर 2022 को 'बैगलेस सैटरडे' कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। अब इसके नए पाठ्यक्रम को लागू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई के दूसरे सप्ताह में इसका कैलेंडर जारी किया जाएगा। यह बातें शिक्षा की बात हर शनिवार के एपिसोड में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कही। दरअसल, 2022 में जारी बैगलेस सैटरडे मार्गदर्शिका को लेकर शिक्षा की बात हर शनिवार में केशव कुमार विशिष्ट शिक्षक बुनियादी विद्यालय बखरी मुरौल मुजफ्फरपुर ने सवाल पूछा था।

    इसका जवाब देते हुए शिक्षा विभाग के अपर प्रमुख सचिव ने इसे 15 दिन के भीतर जारी करने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस नए करिकुलम को एससीईआरटी के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जहां से सभी स्कूल इसे डाउनलोड कर स्कूलों में इसका सफल संचालन करा सकते हैं। 

    उन्होंने बताया कि इसके सफल क्रियान्वयन के लिए स्कूल स्तर पर इसकी मानिटरिंग व्यवस्था भी शुरू करवाई जाएगी।

    बैगलेस सेफ सैटरडे 2025 के करिकुलम में स्किल ट्रेनिंग भी है शामिल

    बैगलेस सेफ सैटरडे 2025 में घंटा वार स्कूल की गतिविधियों को विभाजित किया जाएगा। इसमें कई एक्स्ट्रा गतिविधियों को जोड़ने की भी तैयारी एससीईआरटी द्वारा की गई है। इस बार इसमें स्किल ट्रेनिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट को भी समाहित किया गया है। इसके अलावा कई खेल गतिविधियों को भी जोड़ा गया है।

    माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी के लिए इसे रखा गया है स्वैच्छिक

    शिक्षा दिवस 11 नवंबर 2022 को जारी हुए बैगलेस सेफ सैटरडे के की शुरुआत राज्य के 72000 से अधिक स्कूलों में की गई थी। इसके तहत खासकर नवमी से 12वीं के बच्चों के लिए इसे अनिवार्य नहीं किया गया था। उनके लिए यह स्वैच्छिक था, लेकिन कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के लिए यह अनिवार्य था।

    इसके तहत 12 क्षेत्र की 120 गतिविधियों को उस समय इसमें जोड़ा गया था। साथ ही साथ स्थानीय भाषा पर इसमें जोड़ दिया गया था। अब इसके नई करिकुलम में बहुत सारी चीज नई नजर आने वाली है।

    ये भी पढ़ें- सक्षमता परीक्षा 2 पास कर चुके शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सैलरी को लेकर शिक्षा विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: 51 हजार शिक्षकों को लेकर आ गया नया अपडेट, अगले सप्ताह मिलेगी पोस्टिंग; जारी हुई गाइडलाइन