Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सक्षमता परीक्षा 2 पास कर चुके शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सैलरी को लेकर शिक्षा विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

    बिहार में द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 65716 विशिष्ट शिक्षकों का वेतन जल्द जारी होगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को प्रान नंबर आवंटन और वेतन भुगतान के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। शिक्षकों को स्थानीय निकाय नियमावली 2020 के तहत पूर्ण वेतन संरक्षण मिलेगा और वे न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) से भी जुड़ेंगे। ई-एनपीएस की जानकारी ऑनलाइन भरी जाएगी।

    By Dina Nath Sahani Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 28 Apr 2025 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को जल्द मिलेगा वेतन

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher News: राज्य में द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके 65,716 विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान जल्द शुरू होगा। वेतन भुगतान के पहले उन्हें प्रान नंबर का आवंटन होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों के प्रान नंबर आवंटन एवं वेतन भुगतान की कार्रवाई के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निकाय नियमावली, 2020 के तहत होगा वेतन भुगतान

    निर्देश में कहा गया है कि विशिष्ट शिक्षकों को स्थानीय निकाय नियमावली, 2020 के तहत उन्हें प्रदान किए गए पूर्ण वेतन संरक्षण प्राप्त करेंगे। इसके अलावा इस नियमावली के प्रभावी होने पर उनका वेतन फिटमेंट मैट्रिक्स के अनुसार महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता और शहरी परिवहन भत्ता सहित शामिल है।

    शिक्षा विभाग के संशोधित प्रविधान के आलोक में नियुक्त विद्यालय अध्यापकों को न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) से आच्छादित किया गया है। ऐसे में विशिष्ट शिक्षकों को भी न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) से आच्छादित किया जाना है। इसके लिए उनके पास प्रान नंबर होना आवश्यक है।

    ऑनलाइन भरी जाएगी सभी जानकारी

    न्यू पेंशन स्कीम कर्मियों को ओपीजीएम एवं ई-एनपीएस के माध्यम से प्रान नंबर आवंटन की सुविधा उपलब्ध है। ई-एनपीएस की व्यवस्था पूरी तरह पेपरलेस है एवं इसमें अभिदाता द्वारा सभी सूचनाओं को अपने स्तर से ऑनलाइन भरा जाएगा तथा नोडल पदाधिकारी के सत्यापन एवं स्वीकृति के पश्चात प्रान नंबर आवंटित हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teacher News: 51 हजार शिक्षकों को लेकर आ गया नया अपडेट, अगले सप्ताह मिलेगी पोस्टिंग; जारी हुई गाइडलाइन

    Bihar News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का बड़ा एलान, अगले हफ्ते तक टीआरई-3 शिक्षकों के पोस्टिंग ऑर्डर होंगे जारी