Bihar Post Matric Scholarship: आवेदन के लिए बढ़ाया गया 15 दिन का समय, अल्पसंख्यक छात्र भूल कर भी न करें ये काम
Bihar Post Matric Scholarship के आवेदन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी लेकिन अब इसे 15 दिन और बढ़ा दिया गया है। अल्पसंख्यक छात्रों के लिए भी एक अहम जानकारी है। आवेदन प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप (Bihar Post Matric Scholarship) का लाभ लेने के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बिहार सरकार ने पहले 30 सितंबर तक निर्धारित की थी लेकिन अब वेबसाइट पर आवेदन के लिए 15 दिन की अवधि और बढ़ा दी गई है। छात्र नेता सौरभ ने कहा कि वेबसाइट पर यह भी उल्लेख है कि एकेडमिक वर्ष 2019- 20, 2020-21, 2021-22 के ही छात्र-छात्राएं पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप का लाभ उठा सकते हैं।
अल्पसंख्यक छात्र जिन्होंने एनएसपी पोर्टल पर आवेदन दिया है, उन्हें इस पोर्टल पर आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा करने पर उनका आवेदन रद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आवेदन के लिए और 15 दिन का और समय दिए जाने से छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि अब पूर्णिया कालेज में छात्र -छात्राओं का बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनना भी शुरु हो गया है। सभी छात्रों को अपने-अपने महाविद्यालय से ही बोनाफाइट सर्टिफिकेट बनवाना चाहिए।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए पंजीकरण आनलाइन एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से फार्म भर सकते है। यह ऐप प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- Purnea University: कोर्स की मान्यता को लेकर शिक्षकों व छात्रों के संशय पर कुलपति ने कही ये बातें
- पिछली कक्षाओं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
- आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितबंर थी जिसे 15 दिन बढ़ा दिया गया है।
ऐसे करें आवेदन
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक अवसर मिला है।
- प्ले स्टोर ऐप पर भी उपलब्ध है। प्ले स्टोर पर अपनी कोटि का चयन कर लाग-इन करें।
- इसके बाद व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक विवरणी भरें।
- वांछित प्रमाण पत्र, फोटो आदि अपलोड करें।
- आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करें।
- पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी पर यूजर आईडी एवं पासवार्ड भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।