जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लक्ष्मी ने दिया यह तोहफा, पहना दिया चांदी का मुकुट
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुंगेर पहुंचे। वे मुंगेर के सांसद हैं। उन्होंने वहां कई कार्यक्रम में भाग लिया। इसी दौरान ज ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, धरहरा/जमालपुर (मुंगेर)। धरहरा के सभी लोग अपने हैं। आप सभी का ख्याल रखना ही उद्देश्य है। किसी तरह की समस्या हो, बेहिचक बताएं। सभी का समाधान होगा। उक्त बातें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कही।
सांसद मुंगेर के धरहरा प्रखंड के दशरथपुर, लकड़कोला, बंगलवा काली स्थान, लडैय़ाटांड़ , खजुरिया, आजीमगंज कुमारपुर, मुरकट्टा स्थान, धरहरा दक्षिण पंचायत के लक्ष्मी स्थान में ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। सांसद को रेलवे अप्रेंटिस के अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया। सांसद ने सभी को आश्वासन दिया। औड़ाबगीचा में दिवंगत नेता राजकिशोर मंडल के स्वजनों से मिले। मोहनपुर गांव मे जदयू नेत्री लक्ष्मी सिंह ने सांसद को चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया।

पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार व पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद को पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। पूर्व प्रमुख फुला देवी ने डीपी यादव उच्च विद्यालय घटवारी के भवन निर्माण और सिंचाई के लिए बोरिंग की व्यवस्था करने की मांग की। दशरथपुर चौक पुलिस पिकेट बनाने की मांग भाजपा नेता विंकु सिंह ने किया। जदयू नेता सौरव निधि, प्रदेश सचिव बबीता राय मंडल, सीनेट सदस्य पूनम कुमारी, जिला परिषद सदस्य इंदुमती सिंह, सूरज सिंह, विक्की कुमार, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह, बंटी सिंह, सूरज यादव, प्रिंस सिंह, अंकित सहित कई थे।
जमालपुर की हर समस्याएं होंगी दूरी
जमालपुर में मारवाड़ी धर्मशाला में नगर परिषद के मुख्य पार्षद व सभी पार्षदों के साथ सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बैठक कर शहर की समस्या से अवगत हुए। सांसद ने जल्द ही इसके समाधान करने की बात कही। गोपाल मंडल ने वालीपुर में जर्जर तार बदलने की मांग की तो पार्षद प्रतिनिधि अमित पासवान ने रेल क्षेत्र में बिजली और पेयजल की कमी होने की बात। वार्ड पार्षद आलोक ने चल रहे कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए सांसद से हस्तक्षेप करने की मांग की।

वार्ड पार्षद राकेश तिवारी ने कहा शहर की सभी सड़कों को पाइप बिछाने के लिए खोदा गया है, जिस कारण सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। सांसद ने कहा जून माह तक हर हाल में हर घर को पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा। बिजली व पानी की समस्या से जूझ रहे रेल कालोनी के लोगों की समस्या का समाधान हो इसको लेकर जिलाधिकारी से बात कर समस्या हल कराने की बात कही। पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, मुख्य पार्षद पार्वती देवी, जिलाध्यक्ष संतोष साहनी, सौरभ निधि, राजीव सिंह, रोहित सिन्हा, विपिन सिंह, अनिल कुमार यादव, रामविलास दिवाकर, शमशेर आलम, दीपक सिंह, रवि रंजन, रक्कू शर्मा, राजीव यादव, बबलू पासवान सहित कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।