Bhagalpur News: पुलिस को चिढ़ा रही उचक्कों की जमात... एक ही दिन में छीन लिए 4 मोबाइल
Bhagalpur News पुलिस की सुस्ती-मस्ती का आलम भागलपुर में खूब दिख रहा है। यहां एक ही दिन में यात्रियों से मोबाइल छिनतई की चार घटनाएं हुई। यह सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होने के कारण लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। गुरुवार को बदमाशों ने तीन अलग-अलग ट्रेनों में यात्रियों से चार मोबाइल झपट लिए।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News भागलपुर में एक ही दिन में यात्रियों से मोबाइल छिनतई की चार घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई न होने के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बुधवार को तीन अलग-अलग ट्रेनों में यात्रियों से चार मोबाइल झपट लिए गए। इनमें से एक मामले में चोर को पकड़ लिया गया, जिसे यात्रियों ने जमकर पीटने के बाद रेल पुलिस (जीआरपी) के हवाले कर दिया।
गुरुवार को प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर गनीचक मुहल्ले के पास एक महिला, गुलफंसा खातून का मोबाइल छीन लिया गया। वह विक्रमशिला एक्सप्रेस में अपने परिवार के सदस्यों को ट्रेन में चढ़ाकर लौट रही थी। पटरी पार करते समय अपराधी ने उसका मोबाइल छीन लिया। महिला के शोर मचाने पर कुछ लोग इकट्ठा हुए, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहा। इस स्थान पर 24 घंटे आरपीएफ के जवानों की ड्यूटी रहती है, फिर भी यात्रियों के साथ छिनतई की घटनाएं दिनदहाड़े हो रही हैं। पीड़ित महिला ने जीआरपी में आवेदन देने की बात कही है।
जीआरपी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर छिनतई की घटनाएं बढ़ गई हैं। पिछले चार महीनों में बदमाशों ने चेन और मोबाइल छिनतई की डेढ़ दर्जन से अधिक घटनाएं की हैं, जिनमें अधिकांश महिलाएं शिकार बनी हैं।
हाल के कुछ मामलों में, 12 जुलाई को भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी में एक यात्री पर चाकू से हमला किया गया, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। 14 मई को नाथनगर स्टेशन के पास एक महिला का चेन छिनतई के दौरान यात्रियों ने बदमाशों को पकड़कर जीआरपी को सौंपा। 22 अप्रैल को सबौर स्टेशन के पास एक छात्रा की बैग छिनतई के दौरान ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।
इन घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
हाल में हुई घटनाएं
- 12 जुलाई : भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी में बैग छिनतई के दौरान यात्री पर चाकू से प्रहार, केस दर्ज नहीं
- 14 मई : नाथनगर स्टेशन के पास सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस में महिला का चेन छिनतई, यात्रियों ने बदमाशों को दबोच जीआरपी को सौपा
- 22 अप्रैल : सबौर स्टेशन के पास कामाख्या-गया एक्सप्रेस में बैग छिनतई के दौरान ट्रेन से गिरकर खगड़िया की छात्रा काजल की मौत, चार बदमाश गिरफ्तार, दो अब भी फरार
- 22 मार्च : रामपुरहाट-गया पैसेंजर में पीरपैंती स्टेशन के पास शंभुगंज की सुनीता देवी की चेन छिनतई
- 22 मार्च : कहलगांव-भागलपुर के बीच लोकल ट्रेन में महिला का चेन छिनतई
- 21 मार्च : पटना-दुमका एक्सप्रेस से पुनिसिया जाने के क्रम में सुबह साढ़े दस बजे ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म-4 पर बदमाशों ने जीरोमाइल की अनिता सिंह के गले से चेन खींच ली
- 18 मार्च : भागलपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी किऊल-मालदा इंटरसिटी में खिड़की के पास बैठी सबौर की प्रिया के गले से बदमाशों ने चेन खींच ली
- 18 मार्च : 30 मिनट के अंतराल पर इसी प्लेटफार्म पर साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी से उतरकर कहलगांव में एक स्कूल की शिक्षिका व मिरजानहाट निवासी वर्षा फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने के दौरान बदमाशों ने पीछे से गले की चेन छीन ली
- 17 मार्च : पैसेंजर ट्रेन में सवार एकचारी की मनीषा का बदमाशों ने मोबाइल उड़ा लिया
- 12 मार्च : सुल्तानगंज स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान बदमाशों ने महिला के गले से चेन झपट लिया
- 21 फरवरी : भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के क्रम में जमालपुर मारवाड़ी पट्टी की रहने वाली महिला नेहा के गले से सोने की चेन छीन ली
- 04 फरवरी : भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर जमालपुर-हंसडीहा पैसेंजर से उतरने के क्रम में बदमाशों ने बैग काटकर सुल्तानगंज ध्वजा गली निवासी सीताराम चौधरी की पत्नी संगीता देवी का मोबाइल उड़ा लिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।