बिहारी आगे तो बिहार पीछे क्यों: रूडी बोले- राज्य में एक भी 5 सितारा होटल नहीं, कोई नेता आए तो सवाल जरूर पूछें
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एजेंडा 2025 दृष्टि बिहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली पंजाब महाराष्ट्र और बेंगलुरु को विकास के पथ पर ले जाने वाले बिहारी ही हैं। फिर भी बिहार पिछड़ा क्यों है?

जागरण संवाददाता, भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पस हॉल में एजेंडा 2025 दृष्टि बिहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहारी हर क्षेत्र में आगे है तो बिहार पिछड़ा क्यों!
भाजपा सांसद ने कहा, ''मैं इसी एजेंडे को लेकर लोगों के बीच जा रहा हूं। यह सवाल 14 करोड़ बिहारवासियों का है। आप चुनकर लोगों को सत्ता बिठा देते हैं और आपकी चिंता कोई नहीं करता है। बिहार के 52 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं, जबकि कई बड़ी कंपनियों के शीर्ष पदों पर बिहार के लोग कार्यरत हैं। दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, बेंगलुरु को विकास के पथ पर ले जाने वाले बिहारी ही हैं।''
उन्होंने अनिल अग्रवाल का उदाहरण देते हुए कहा कि वे इंग्लैंड में रहते हैं। उनकी कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 50 हजार करोड़ से अधिक है। वे यहां पूंजी निवेश कर सकते हैं, लेकिन राज्य में फाइव स्टार होटल तक की सुविधा नहीं है। बिहार के नेता भी गरीबी बांटते हैं। हम बिहार को अमीर बनाना चाहते हैं।
सत्ता हिलती है तो समाज बंटता है
उन्होंने कहा कि जब-जब सत्ता (नेताओं की कुर्सी) हिलती है, तब-तब जनता जाति समुदाय में बंट जाती है। साल 1990 में सत्ता में बैठे लोगों ने बिहार से झारखंड को सिर्फ इसलिए अलग किया कि उनकी सत्ता बनी रहे। इसके बाद समाज को अगड़ा-पिछड़ा में बांट दिया गया। अभी जो सत्ता में हैं, उन्होंने एक कदम आगे बढ़ कर पिछड़ा और अति पिछड़ा, दलित और महादलित में समाज को बांट दिया।
नेता किसी भी दल का हो, सवाल जरूर पूछें
अब एक बार फिर सत्ता हिलने लगी है, तो जाति गणना की जा रही है। नेताओं ने बिहार को गुलाम बना दिया है। बाजार हमेशा गुलाम होता है और उत्पादक हमेशा मालिक। पंजाब और महाराष्ट्र से कभी लोग यहां खेतों में काम करने नहीं आते हैं, लेकिन यहां से लोग ट्रेन में भर-भर कर पलायन करने को विवश हैं। मैं बस आपसे अपने विचारों का समर्थन मांगने आया हूं। आपके पास चाहे किसी दल के नेता आए, उससे यह सवाल जरूर करें कि सभी जगह बिहार शीर्ष पर है तो बिहार पिछड़ा क्यों? बता दे कि एक सर्वे में यह सामने आया है कि बिहार सबसे कमजोर राज्य में शामिल है।
एक व्यक्ति की दिमागी खुराफात के कारण बंट गया बिहार
कुलपति कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि एक व्यक्ति की दिमागी खुराफात के कारण ही बिहार और झारखंड बंट गया। वहीं, उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि एक दिन राजीव प्रताप रूडी बिहार ही नहीं देश के कैप्टन बनेंगे।
बता दें कि रूडी ने ये सारी बातें बिना किसी का नाम लिए कहीं। कार्यक्रम में डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार, मुकेश कुमार, विनोद सम्राट, यशवंत सिंह, कमलेश सिंह, प्रीति शेखर और श्वेता सिंह समेत कई जाने-माने चेहरे मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।