Bhagalpur, Bihar News: गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद सिरफिरे आशिक ने उठाया खौफनाक कदम... पंजाब के मोहाली से धर दबोचा
Bhagalpur Bihar News बीते 22 जून को भागलपुर के स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक विशाल आनंद को कॉल कर पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले और जान से मारने व लूटपाट की धमकी देने वाले मधेपुरा के अपराधी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur, Bihar News शहर के बड़े आभूषण कारोबारी स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक विशाल आनंद से रंगदारी मांगने वाला शातिर पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया गया। विराज आनंद मधेपुरा के सिंघेश्वर मलिक टोला का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस टीम ने उस मोबाइल को बरामद कर लिया जिससे रंगदारी मांगी गई थी। उसके ठिकाने से चेकबुक, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है। भागलपुर पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। तकनीकी निगरानी में यहां से एसआइटी पंजाब के मोहाली जा पहुंची और विराज आनंद को वहां की स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार करने में सफल रही।
सिटी एसपी की निगरानी में बनी एसआइटी
भागलपुर के एसएसपी हृदय कांत ने रंगदारी मामले के त्वरित उद्भेदन का टास्क देते हुए सिटी एसपी शुभांक मिश्रा की निगरानी में एसआइटी गठित कर दी थी। सिटी डीएसपी अजय चौधरी के नेतृत्व में गठित की गई उक्त एसआइटी में कोतवाली इंस्पेक्टर अरुण कुमार, डीआइयू प्रभारी रंजीत कुमार, दारोगा अभय कुमार, राहुल कुमार, सिपाही शत्रुघ्न कुमार, कमलेश कुमार को शामिल किया गया था। एसआइटी को एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी सूरत में रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाला बदमाश गिरफ्त में होना चाहिए।
भागलपुर लाया गया शातिर
एसआइटी को चंद दिनों में ही शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई। सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एसआइटी स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक से रंगदारी मांगने और धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर मंगलवार की रात भागलपुर लाया गया। बुधवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने मीडिया को पुलिस की इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी दी। मीडिया को बताया कि कैसे एसआइटी ने गिरफ्तारी में सफलता पाई।
ब्रेकअप बाद लगी नशे की लत, जुए में तीन लाख हारा
गिरफ्तार विराज आनंद ने पुलिस टीम के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में जानकारी दिया है कि वह मधेपुरा का रहने वाला है। पारा मेडिकल का छात्र रहा है। उसे एक लड़की से नजरें चार हुई तो दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा था। लेकिन अचानक उसका गर्लफ्रैंड से ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद वह नशे का लती होता चला गया। इस दौरान जुए में रुपये हार कर वह तीन लाख रुपये का कर्जदार हो गया था।
कर्ज वापस करने और पैसा बनाने के लिए गूगल से सर्च कर भागलपुर के स्वर्ण व्यवसायी समेत पटना, सहरसा, पूर्णिया, बक्सर के अलावा पंजाब के लुधियाना में भी कॉल कर रंगदारी की मांग की थी। भागलपुर के स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगने के लिए उसने मधेपुरा के उदाकिशुनगंज के दुर्गा यादव के नाम का उपयोग किया ताकि उसके नाम के खौफ से रंगदारी के रुपये जल्दी से प्राप्त कर सके।
रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर देंगे, दुकान लूट लेंगे
स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक को 22 जून 2025 को कॉल कर विराज ने धमकी दी थी कि उसे वह रंगदारी दे नहीं तो उसकी हत्या कर देंगे। उसकी ज्वैलरी की दुकान भी लूट लेंगे। उक्त रंगदारी और धमकी की बाबत कोतवाली थाने में कांड संख्या 73/25 दर्ज कराई गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।