भागलपुर : आटो रिक्शा को 500 व ई-रिक्शा को मिलेंगे 600 रुपये प्रतिदिन
Bihar Municipal Corporation Election 2022 बिहार नगर निगम चुनाव 2022 के दौरान चुनाव कार्य में लगाए गए आटो रिक्शा को 500 व ई-रिक्शा को 600 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। चुनाव कार्य में जब्त किए जाने वाले वाहनों का किराया निर्धारित। विस चुनाव के अनुसार जब्त वाहनों का दिया जाएगा मुआवजा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar Municipal Corporation Election 2022 : नगरपालिका चुनाव कार्य के लिए अधिकृत किए जाने वाले वाहनों के दर का निर्धारण कर दिया गया हैं। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव ने प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को वाहनों के दर से संबंधित सूची भेज दी है। नगरपालिका चुनाव को लेकर अधिग्रहित वाहनों का मुआवजा भुगतान बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए निर्धारित दर के अनुरूप किया गया है। 50 से अधिक बैठने की क्षमता वाले बस का दैनिक मुआवजा दर 2850 रुपये प्रतिदिन, 40 से 49 सीट वाले बस का मुआवजा 2600 रुपये, 23 से 39 सीट वाले मिनी बस का 1950 रुपये, मैक्सी, सिटी राइड, विंगर, टेंपो, ट्रैवलर एवं अन्य समकक्ष 14 से 22 सीट वाले वाहनों का 1500 रुपये, छोटी कार सामान्य 800 रुपये, छोटी कार वातानुकूलित 900 रुपये, ट्रेकर, जीप, कमांडर, जिप्सी व अन्य वाहन 900 रुपये, बोलेरा, सूमो, मार्शल, सामान्य 1000 रुपये, बोलेरो, सुमो, मार्शल वातानुकूलित 1200 रुपये, जाइला, स्कॉर्पियो, क्वालिस, टवेरा 1200 रुपये, इनोवा, सफारी वातानुकूलित 1700 रुपये, विक्रम, एस मैजिक, मिनी डोर ओमनी, फोर्स, मेटाडोर एवं उनके समकक्ष वाहन 750 रुपये, आटो रिक्शा 500 रुपये, मोटरसाइकिल 250 रुपये प्रतिदिन दर निर्धारित किए गए है।
वाहन दैनिक मुआवजा
- -50 सीट से अधिक वाली बस-2850 रुपये
- -40 से 49 सीट वाली बस-2600 रुपये
- -23 से 39 सीट वाली बस-1950 रुपये
- -14 से 22 सीट वाली गाड़ी-1500 रुपये
- -सामान्य छोटी कार-800 रुपये
- -वातानुकूलित छोटी कार-900 रुपये
- -ट्रैक्टर, जीप, कमांडर, जिप्सी-900 रुपये
- -सामान्य बोलेरो, सूमो, मार्शल-1000 रुपये
- -वातानुकूलित बोलेरो, सूमो, मार्शल-1200 रुपये
- -वातानुकूलित जाइलो, स्कार्पियो, क्वालिस, तवेरा-1600 रुपये
- -वातानुकूलित इनोवा, सफारी-1700 रुपये
- -विक्रम, एस मैजिक, मिनीडोर, ओमनी-750 रुपये
- -आटो रिक्शा-500 रुपये
- -मोटर साइकिल-250 रुपये
- -छह चक्का मालवाहक-1950 रुपये
- -दस चक्का मालवाहक-2470 रुपये
- -दस चक्का से उप- 2600 रुपये
- -मध्यम मालवाहक-1300 रुपये
- -हल्का मालवाहक-715 व 1100 रुपये
- -ट्रैक्टर-ट्रेलर-800 रुपये
- -ई-रिक्शा-600 रुपये
भारी मालवाहक वाहन में वजन के अनुसार तीन प्रकार के दर निर्धारित किए गए हैं। जिसमें 1950, 2470 और 2600 रुपये प्रतिदिन की दर से मुआवजा दिया जाएगा। मध्यम मालवाहक वाहन को 1300, हल्के मालवाहक वाहन को 750से 1100 रुपये का दर निर्धारित किया गया है। ट्रैक्टर-टेलर को 800 तथा ई रिक्शा को प्रतिदिन 600 रुपये मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।