Bihar: फिरौती के 10 लाख रुपये लेने के बाद भी अपहर्ताओं ने नहीं छोड़ा लोजपा के प्रदेश नेता को
Bihar Crime बिहार के लोजपा के बड़े नेता का तीन दिन पूर्ण पूर्णिया में अपहरण हो गया था। वे लोजपा आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव हैं। फ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Bihar Crime: बिहार के पूर्णिया में लोजपा नेता अनिल उरांव के अपहरण मामले में अपहृताओं ने बीती देर रात फिरौती का 10 लाख रुपया अपहृत के स्वजन से ले लिया। इसके बाद भी अपहर्ताओं ने उन्हें नहीं छोड़ा है। फिरौती का रुपया लेने के 12 घंटा बाद भी अपहृत को नहीं छोड़ने पर अक्रोशित लोगों ने शनिवार सुबह रोड़ जाम कर आगजनी कर जमकर हंगामा किया। लोगों ने शहर के गिरजा चौक, डीआईजी चौक और जनता चौक पर रोड़ जाम किया। इस दौरान लोग पुलिस के खिलाफ जामकर नारेबाजी की। घंटों जाम बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने अपहृत को बरामद करने का आश्वासन दिया।

बताते चले कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अपहर्ताओं ने अपहृत नेता के स्वजन से फिरौती का 10 लाख रुपये बनभाग बांध के पास ले लिया। बिना नंबर के लाल रंग के पल्सर बाइक से दो नकाबपोश युवक आये और फोन कर बुलाकर रुपया वाला बैग लिया। आधा दर्जन से अधिक बार अपहृत द्वारा फोन करने के बाद भी पुलिस अब तक अपहरणकर्ताओं तक नहीं पहुंच सयी है। बताते चलें कि शुक्रवार को लोजपा के प्रदेश नेता अनिल उरांव का पूर्णिया से अपहर्ताओं ने अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद उसे छोड़ने के लिए स्वजनों को फोन कर 10 लाख की फिरौती मांगा था।
.jpg)
इस घटना के बाद लोजपा नेता के स्वजन काफी दहशत में हैं। उसे छुड़ाने के लिए रुपये लेकर पुलिस टीम के साथ स्वजन बताए ठिकाने पर पहुंच रहे हैं लेकिन अपहर्ता फोन कर बनमनखी तो कभी के नगर के बनभाग तो अन्य जगह पर बुलाया। देर रात फिरौती का रुपये लेने के बाद अपहृत का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। अपहृत अनिल उरांव लोजपा आदिवासी प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह 2015 और 2020 में कटिहार जिला के मनिहारी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन दोनों बार उनकी हार हुई। पूर्व में स्थानीय बेला रिकाबगंज पंचायत का मुखिया रह चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।