Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: बिन ब्याही युवतियों की सिंदूर से भरवा दी मांग... भागलपुर में लोन के नाम पर हुआ ऐसा खेल, पुलिस भी मुंह ताकते रह गई

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 03:07 AM (IST)

    Bhagalpur News बिहार के भागलपुर में नान बैंकिंग कंपनी से लोन दिलाने के लिए बिन ब्याही युवतियों की मांग सिंदूर से भरवा दी गई। शादीशुदा को लोन दिए जाने की जानकारी देकर उनके नाम पर लाखों की ठगी की गई। दर्जनों महिलाएं जिनके नाम पर लोन लिया गया उन्हें राशि नहीं मिली तो वे कोतवाली थाना पहुंच गईं।

    Hero Image
    Bhagalpur News: भागलपुर में नान बैंकिंग से लोन दिलाने के लिए बिन ब्याही युवतियों की मांग सिंदूर से भरवा दी।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News नन बैंकिंग कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर दर्जनों महिलाओं से लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने जिन महिलाओं से दस्तावेज लिए उन्हें लोन का पैसा मिला नहीं, जालसाजी करने वाले एजेंट ही लोन के रुपये उठा लिए। लोन के नाम पर महिलाओं के दस्तावेजों को आगे कर लाखों की हेराफेरी करने वाले ठगों ने उन महिलाओं को कर्ज के जाल में फंसा दिया जो दस्तावेज उन्हें सौंपे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठगी करने वाले एजेंट उनके दस्तावेज से लोन की राशि खुद लेकर चंपत हो गए। ऐसे पीड़ितों में कुछ महिलाएं सोमवार को कोतवाली थाना शिकायत लेकर पहुंची थी। महिलाओं ने अपनी बात थाने में रखी लेकिन उनकी शिकायत पर केस दर्ज नहीं हुआ। कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि उनके समक्ष किसी पीड़ित महिला ऐसी शिकायत लेकर नहीं पहुंची है। उनके पहुंचने पर शिकायत दर्ज की जाएगी।

    युवतियों की भी भरा दी गई मांग

    लोन के नाम पर ठगी की शिकार रेखा देवी ने कहा कि लोन दिलाने के नाम पर वह भी ठगी की शिकार हुई है। उसे ठगने वाला सिप्पू कुमार और उसकी कथित पत्नी पूजा थी जो नन बैंकिंग कंपनी और कई बैंकों से लोन दिलाने का भरोस दे छल कर ली। दोनों यह झांसा दे कि केवल महिलाओं को लोन दिया जाता है, युवतियों की भी सिंदूर से मांग भरा कर फोटो कराई, उनसे दस्तावेज लेकर लोन दिलाने का भरोसा दिया लेकिन खुद लोन की राशि हड़प ली।

    शादीशुदा महिलाओं को दिया जाता लोन

    दस्तावेज लोन निकासी में जिनका जमा कराया गया, लोन चुकाने के लिए नन बैंकिंग कंपनी के स्टाफ उनसे तकादा करने लगे हैं। कुछ बैंकों से भी ऐसे लोन निकासी में धोखाधड़ी की गई है। रमा देवी ने बताया कि उन्हें लोन दिलाने के नाम पर दस्तावेज तो एजेंट ने ले लिया लेकिन लोन के नाम पर उसे केवल सात हजार रुपये मिले, शेष रुपये एजेंट ही हड़प लिए। अब किस्तों में लोन की राशि चुकता के लिए दबाव बनाया जा रहा है।