Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशीष हत्याकांड: चाचा की हत्या कर खुद की काटी थी अंगुलियां, भागलपुर में चश्मदीद निकला हत्यारा

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 10:52 AM (IST)

    आशीष हत्याकांड भागलपुर - आशीष की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मौके पर चाचा के जख्मी शरीर के पास बदहवास बैठा भतीजा दीपक ही हत्यारा निकला है। उसने पहले से ही नाटक रचने की योजना बना रखी थी।

    Hero Image
    आशीष हत्याकांड लोदीपुर - 48 घंटे में हुआ खुलासा।

     जागरण संवाददाता, भागलपुर: भागलपुर पुलिस ने जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बायपास इलाके में आशीष उर्फ रोशन हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिसिया कार्रवाई में चश्मदीद और जख्मी हुआ आशीष का भतीजा ही हत्यारा निकला है। आशीष की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि जमीन दिखाने ले गए उसी के भतीजे दीपक मिश्रा ने की थी। चाचा का कत्ल करने के बाद दीपक ने खुद की अंगुलियां काटकर जख्मी कर लिया। और नाटकीय अंदाज में हत्याकांड को नया रूप दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता में बताया कि आशीष मिश्रा उर्फ रौशन की हत्या दीपक ने की थी। दोनों के बीच 2 कट्ठा प्लाट का विवाद था। इससे पहले भी दोनों के परिवार के बीच मारपीट हुई थी। फिर कुछ दिनों से दीपक मिश्रा आशीष का विश्वास जीतने के लिए उसके साथ घूमने लगा। इसी क्रम में 5 फरवरी को बायपास के पास ले जाकर उसकी हत्या कर दी। 

    यह भी पढ़ें: Honey Trap- हसीना का सेक्सी लुक और गंदी बातें सुन कपड़े खोल बैठा नवगछिया का युवक, कुछ देर बाद न्यूड वीडियो भेज मांगे गए 51 हजार

    सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि इस मामला का उद्भेदन 48 घंटे के भीतर हुआ। अगर उस दिन बायपास जाम नहीं रहता, तो हमलोग दूसरे दिन ही अपराधी को गिरफ्तार कर लेते। उन्होंने कहा कि जाम कर रहे लोगों विधि व्यवस्था की स्थिति उत्तपन्न करने के विरुद्ध धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

    • 5 फरवरी को शाम 4 बजे लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास के पास जमीन दिखाने के नाम पर आशीष मिश्रा उर्फ रौशन की चाकू गोदकर हत्या की गई थी।
    • आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल किया था।
    • पांच दिनों के अंदर गिरफ्तारी के मांग पर सभी स्थानीय प्रदर्शनकारी अड़े थे।
    • पुलिस ने 48 घंटे की अंदर जांच कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
    • दीपक ने जुर्म कबूल लिया है।