Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honey Trap- हसीना का सेक्सी लुक और गंदी बातें सुन कपड़े खोल बैठा नवगछिया का युवक, कुछ देर बाद न्यूड वीडियो भेज मांगे गए 51 हजार

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 09:56 AM (IST)

    Honey Trap -आजकर नए किस्म की ब्लैकमेलिंग का दौर शुरू हो गया है। जागरण इससे पहले भी इस तरह के मामलों को लेकर अलर्ट करता आ रहा है। भागलपुर के डाक्टर साहब के बाद अब नवगछिया के युवक के साथ जो हुआ वो चौंकाने वाला है।

    Hero Image
    वीडियो कॉल कर बनाया गया वीडियो, स्क्रीन रिकॉर्डिंग टूल का किया गया प्रयोग।

    संवाद सहयोगी, नवगछिया: भागलपुर के डाक्टर साहब के बाद अब एक और युवक हसीना के जाल में फंस गया और उसने अपने कपड़े उतार दिए। मामला आनलाइन हनीट्रैप से जुड़ा हुआ है। नवगछिया एसडीपीओ के पास आवेदन लेकर पहुंचे युवक ने जो कुछ बताया, उसने डाक्टर साहब वाले मामले को दोहरा दिया। सोशल मीडिया पर चैट कर ब्लैकमेल किए जाने के संबंध में पीड़ित थाने पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवगछिया थाना क्षेत्र निवासी रजत कुमार (बदला हुआ नाम) ने नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीडि़त ने बताया कि 6 फरवरी की रात को उसके फेसबुक अकाउंट में एक लड़की की फ्रैंड रिक्वेस्ट आई। उसने इसे असेप्ट किया। इसके बाद उधर से मैसेंजर पर मैसेज आने का सिलसिला शुरू हो गया। लड़की ने इंट्रो देते हुए युवक के बारे में कुछ बहुत जाना और सीधे अश्लील बातें करने लगी।

    आनलाइन हनीट्रैप: 'हसीना' का Video Call और प्यारी-प्यारी बातें, कपड़े उतार दे रहे लोग, भागलपुर के न्यूड हुए डाक्टर के बाद अब...

    कुछ देर बाद वीडियो काल करने लगी। युवक की मानें तो बार-बार आ रहे काल के बाद उसने इसे रिसीव किया तो सामने लड़की न्यूड खड़ी हुई थी। इसके बाद उसने मुझसे कपड़े उतारने की बात कही। उसकी प्यारी-प्यारी बातों से युवक भावनाओं में बह गया और उसने वैसा ही किया, जैसा लड़की कह रही थी। 

    रुपये दो वरना वायरल कर दूंगी वीडियो

    अगली सुबह जब युवक ने फिर से मैसेंजर खोला तो उसमें ढेर सारे मैसेज पड़े हुए थे। जिसमें युवक का न्यूड वीडियो भी शामिल था। फेक अकाउंट से रुपयों की मांग करते हुए लिखा था कि 51 हजार रुपये दो वरना ये वीडियो इंटरनेट में वायरल कर दिया जाएगा। ये सब देख युवक के होश उड़ गए। 

    उसी दिन अंजान नंबर से युवक के मोबाइल पर फोन आया। उसने बताया कि मैं डीएसपी विक्रम गोस्वामी द्वारिकापुर दिल्ली से बोल रहा हूं। तुम्हे यह वीडीओ यूट्यूब से डिलीट करने का नंबर दे रहा हूं। उसके दिए नंबर पर मैं जब फोन किया तो उसने युट्यूब पर वीडीओ डिलीट करने के लिए साढ़े 11 हजार रुपये की मांग की गई। युवक ने कहा कि इतनी रकम ना तो मेरे पास है और ना ही आज के बाद मैं कभी फेसबुक चलाऊंगा। इस पूरे मसले से मुझे निजात दिलाई जाए।