Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Crime: पहले बेटी को किया ब्लैकमेल, फिर पिता को न्यूड फोटो भेज मांगे 20 लाख रुपये

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 03:18 PM (IST)

    सुजल जोगसर थानाक्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा का करीबी बनकर उसकी न्यूड तस्वीर बना उसे वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल करने लगा था। जब उसने अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाया तो छात्रा ने इनकार कर दिया था। सुजल के ड्रग एडिक्ट होने की जानकारी मिलने के बाद छात्रा ने उससे नाता तोड़ लिया। जिससे आक्रोशित सुजल ने उसकी फोटो एडिट कर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।

    Hero Image
    पहले बेटी को किया ब्लैकमेल, फिर पिता को न्यूड फोटो भेज मांगे 20 लाख रुपये (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। छात्रा की न्यूड फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी दे उसके पिता से 20 लाख रुपये की मांग करने वाले सुजल गोयनका की हर हाल में गिरफ्तारी होगी। जोगसर थाने के अवर निरीक्षक रंजन कुमार की अर्जी पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुहम्मद फिरोज अकरम ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुजल जोगसर थानाक्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा का करीबी बनकर उसकी न्यूड तस्वीर बना उसे वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल करने लगा था। जब उसने अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाया तो छात्रा ने इनकार कर दिया था। सुजल के ड्रग एडिक्ट होने की जानकारी मिलने के बाद छात्रा ने उससे नाता तोड़ लिया। जिससे आक्रोशित सुजल ने उसकी फोटो एडिट कर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।

    20 लाख रुपये मांगे

    इसके बाद छात्रा के पिता के मोबाइल पर न्यूड फोटो भेज उसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर देने की धमकी दी। यही नहीं, पिता को बैंक खाता संख्या, कोड आदि भेज उसपर शाम तक 20 लाख रुपये भेजने को कहा। ऐसा नहीं करने पर इंटरनेट मीडिया पर बेटी की तस्वीर वायरल कर देने की धमकी दी।

    लाचार पिता ने थाने में दर्झ कराया केस

    भयभीत पिता ने आरोपित सुजल के पिता प्रमोद गोयनका से शिकायत की तो पिता ने उल्टे यह कहकर दबाव बनाया कि उसका बेटा जो कहता है वह मान ले। जिसके बाद लाचार पिता ने घटना की जानकारी जोगसर थानाध्यक्ष को देते हुए 30 मई 2023 को केस दर्ज कराते हुए आरोपित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने और न्यूड फोटो वायरल करने से रोकने की मांग की थी। इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश में छापेमारी की पर वह हाथ नहीं आया।

    दो आवासीय पते पर ढूंढ चुकी है पुलिस

    घटना के बाद से आरोपित अपने पिता प्रमोद गोयनका के प्रभाव का इस्तेमाल कर भूमिगत है। जोगसर पुलिस उसे ढूंढ नहीं पा रही है। पुलिस हालांकि उसके दो आवासीय पते कोतवाली थानाक्षेत्र के द्वारिकापुरी कॉलोनी और डॉ. आरबीएसएस रोड, नवलखा कोठी रोड पर छापेमारी कर चुकी है। सफलता नहीं मिलने पर पुलिस ने उसके विरुद्ध विधिवत गिरफ्तारी आदेश न्यायालय से लिया है, ताकि आगे की कानूनी कवायद भी पूरी की जा सके।

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar के राज में बाबुओं ने कर दिया 'खेला', 21 लाख रुपये में बेचा सरकारी तालाब; जब पता चला तो...

    ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'मैं नीतीश का साथ दूंगा, अगर वो...'; प्रशांत किशोर ने Nitish Kumar के सामने रख दी अपनी शर्त!