Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistani Women in Bhagalpur: इमराना के पाकिस्तानी होने की 4 साल पहले हो चुकी पुष्टि, अब IB खंगाल रही कुंडली; भागलपुर DM ने ये कहा

    Pakistani Women in Bhagalpur बिना वीजा विस्तार के अवैध रूप से भागलपुर में रह रही पाकिस्तानी महिला इमराना खानम के संबंध में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। गृह विशेष विभाग को भागलपुर के तत्कालीन एसएसपी बाबू राम ने कजरैली और इशाकचक थानाध्यक्ष की जांच रिपोर्ट भेजी थी। एक बार फिर एसएसपी ने डीएसपी मुख्यालय-2 को जांच का निर्देश दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

    By Kaushal Kishore Mishra Edited By: Alok Shahi Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:37 AM (IST)
    Hero Image
    Pakistani Women in Bhagalpur: भागलपुर में रह रहीं दो पाक‍िस्‍तान‍ी महिलाओं इमराना खातून व फिरदौसिया खातून की आईबी जांच शुरू।

    कौशल किशोर मिश्र, भागलपुर। Pakistani Women in Bhagalpur बिना वीजा विस्तार के लंबे समय से भागलपुर के भीखनपुर टैंक लेन में रह रही पाकिस्तानी महिला इमराना खानम ही बीबी इमराना खातून हैं। चार साल पहले ही इसकी पुष्टि हो चुकी है। भागलपुर के तत्कालीन एसएसपी बाबू राम कजरैली और इशाकचक थानाध्यक्ष की जांच रिपोर्ट गृह विशेष विभाग को 2021 में ही भेज चुके हैं। बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि एसएसपी हृदय कांत ने मामले की जांच के लिए डीएसपी मुख्यालय-2 ज्योति कश्यप को निर्देश दे दिया है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई करने की बात एसएसपी ने कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

    जांच में पता चला था कि इमराना कजरैली के सिमरिया स्थित अपने ससुराल को छोड़ भीखनपुर में पक्का मकान बनाकर न सिर्फ रहने लगी थीं बल्कि अपनी पहचान छुपाकर नौकरी भी ले रखी थी। उसे तब यह लगा होगा कि जुगाड़ से उसे पाकिस्तानी नागरिक होने की पहचान से मुक्ति मिल जाएगी। स्थानीय पुलिस, विदेशी शाखा और विशेष शाखा की खोजबीन, जांच आदि से भी छुटकारा मिल जाएगा। नौकरी लेने के बाद कुछ वर्षों तक हुआ भी ऐसा ही।

    तब वह सरकार की नजरों में ट्रेसलेस हो गई थीं। लेकिन वर्ष 2021 में जब गृह विशेष विभाग ने नये सिरे से इमराना खानम की तलाश शुरू की तो तत्कालीन एसएसपी बाबू राम ने गृह विशेष विभाग के निर्देश पर जांच बैठा दी। कजरैली थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा। तत्कालीन कजरैली थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने सिमरिया स्थित इमराना के ससुराल जाकर जांच की।

    पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की। जिसमें पता चला कि पति इबनुल हसन की मृत्यु बाद वह स्थायी तौर पर भीखनपुर में पक्का मकान बनाकर रहने लगी हैं। जिसके बाद थानाध्यक्ष नवनीश कुमार और तत्कालीन इशाकचक थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने भी स्थलीय जांच की। उर्दू मध्य विद्यालय, बरहपुरा जाकर सत्यापन किया। इमराना के टैंक लेन स्थित आवास पर भी गए।

    वहां पता चला कि इमराना खानम ही इमराना खातून हैं और बीबी इमराना खातून के नाम से शिक्षक की सरकारी नौकरी कर रही हैं। तब कजरैली और इशाकचक थानाध्यक्ष ने एसएसपी को अपनी रिपोर्ट पांच दिसंबर 2021 को यह कहते हुए आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दी थी कि इमराना खानम ही इमराना खातून है। वहां वह शिक्षक की नौकरी कर रही है।

    तीन दिसंबर 2021 को सत्यापन का दिया था निर्देश

    तत्कालीन एसएसपी बाबू राम के निर्देश पर तीन दिसंबर 2021 को विदेशी शाखा प्रभारी सीमा सिंह ने कार्यालय ज्ञापांक संख्या 872-विदेशी शाखा से कजरैली थानाध्यक्ष को पत्र जारी कर पाकिस्तानी महिला इमराना खानम का सत्यापन कर रिपोर्ट सौंपने को कहा था। जिसके बाद कजरैली थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने जांच की थी। साक्ष्यों और बयानों के साथ अपनी रिपोर्ट पांच दिसंबर 2021 को सौंप दी थी। इशाकचक थानाध्यक्ष ने भी अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी।

    इमराना के जेठ वली हसन ने भी किया था सत्यापन

    जांच के क्रम में कजरैली थानाध्यक्ष को इमराना के जेठ यानी पति इबनुल हसन के बड़े भाई मुहम्मद वली हसन ने भी इमराना खानम ही बीबी इमराना खातून हैं, इसकी पहचान की थी। अपना बयान भी दर्ज कराया था कि इमराना खानम ही इमराना खातून हैं और वह अब सिमरिया गांव छोड़कर भीखनपुर में रह रही हैं। वहां बीबी इमराना खातून के नाम से वह शिक्षिका हैं। भीखनपुर में रहने वाले मुहम्मद तैयब ने भी इमराना खानम की पहचान कर उसका सत्यापन किया था कि इमराना खातून ही पाकिस्तानी नागरिक इमराना खानम हैं।

    आइबी का पत्र एसएसपी को आया है। एसएसपी के स्तर से मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इमराना खातून व फिरदौसिया खातून के मतदाता सूची में नाम पर आपत्ति बीएलओ के माध्यम से दर्ज कराई गई है। दोनों ही महिला को नोटिस भेजा गया है। भागलपुर विधानसभा के चुनाव अधिकारी सह सदर एसडीओ साक्ष्य के आधार पर मामले की सुनवाई करेंगे। इसके बाद आर्डर पारित किया जाएगा कि दोनों महिला का नाम मतदाता सूची में रहेगा या नहीं। - डा. नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी, भागलपुर

    यह भी पढ़ें : Pakistani Women in Bhagalpur: पाक‍िस्‍तान‍ी महिला इमराना भागलपुर में अपने घर पर मौजूद... सबको मिलती है, बस पुलिस को नहीं मिलती; SSP ने कही ये बात