Bihar News: रात 12 बजे, भागलपुर में 5 श्रद्धालुओं की मौत... शाहकुंड में पानी भरे गड्ढे में पलटी गाड़ी, मरने वाले सभी 24-25 साल के युवा
Bihar Breaking News बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां गहरे पानी में वाहन पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी 25 साल उम्र तक के युवा बताए गए हैं। शाहकुंड प्रखंड के कसबा खेरही गांव से अजगैबीनाथ धाम गंगा स्नान करने जाने के क्रम में मैजिक गाड़ी पानी भरे गड्ढे में पलट जाने से अभीतक पांच लोगों की मौत हो गई है।

संवाद सूत्र, शाहकुंड। Bihar Breaking News बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां गहरे पानी में वाहन पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी 25 साल उम्र तक के युवा बताए गए हैं। मृतकों में एक 14 साल का किशोर भी शामिल है। हादसा रात बारह बजे हुआ, जब श्रद्धालुओं को अजगैबीनाथ धाम से लेकर आ रही मैजिक गाड़ी पानी भरे गड्ढे में पलट गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मोर्चा संभाल लिया। सभी मृतकों के शव गड्ढे से निकाल लिए गए हैं।
श्रद्धालुओं की गाड़ी पानी भरे गड्ढे में पलटी, पांच की मौत
अजगैबीनाथ धाम से गंगा स्नान कर जेठौरनाथ पूजा करने जा रहे शाहकुंड बाजार स्थित कसबा खेरही के लोगों से भरे वाहन के पानी भरे गड्ढे में पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पुरानी खेरही गांव के संतोष कुमार, मनोज कुमार, कसबा खेरही गांव के मुन्ना कुमार, अंकुश कुमार और विक्रम कुमार शामिल हैं। घटना रात 12 बजे के करीब शाहकुंड-अजगैबीनाथ धाम मुख्य मार्ग पर महतो स्थान से 100 मीटर आगे हुई है।
रात 12 बजे हुआ हादसा
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे के शिकार लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजने की तैयारी चल रही है। थाना अध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि मैजिक गाड़ी से सभी लोग गंगा स्नान के बाद अमरपुर के जेठोरनाथ पूजा के लिए जा रहे थे।
महतो स्थान के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गई। मृतकों में ज्यादातर की उम्र 24 से 25 वर्ष के बीच की है। एक मृतक 14 वर्ष का बताया जा रहा है। उसकी पहचान अंकुश कुमार के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जेसीबी से मैजिक गाड़ी को निकाला जा रहा है। दो-तीन लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।