वित्तीय अनियमितता मामले में लखीसराय में हो सकती है बड़ी कार्रवाई, स्पीकर और मंत्री तक पहुंचा मामला
वित्तीय अनियमितता मामले में लखीसराय में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। लखीसराय और बड़हिया नगर परिषद से जुड़ी कई घोटालों की फाइलें खुलेंगी। मामला विधान सभा के स्पीकर और विभागीय मंत्री तक पहुंच गई है। साथ ही इस मामले में...

संवाद सहयोगी, लखीसराय। निकाय चुनाव होने से पहले नगर परिषद लखीसराय और बड़हिया में सरकारी खजाना खाली करने की होड़ लगी हुई है। योजनाओं के नाम पर टेंडर घोटाला, नागरिक सुविधाओं के नाम पर डस्टबिन सहित अन्य उपकरणों की खरीद में काफी अनियमितता सामने आ रही है। इसकी लगातार शिकायतें जिलाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त से लेकर विभागीय मंत्री और बिहार विधान सभा अध्यक्ष के पास पहुंच रही है।
इसको लेकर नगर परिषद बड़हिया के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार चर्चा में हैं और निशाने पर भी। इन पर अभी भी पूर्व के पदस्थापन वाले स्थान पर गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई चल रही है। एक माह के लिए लखीसराय नगर परिषद का प्रभार मिलने के बाद करोड़ों रुपये का बिल भुगतान करने और कम लागत के स्टील डस्टबिन और फोगिंग मशीन को अधिक कीमत पर खरीदने सहित कई अनियमितताओं की शिकायतें आ रही है।
मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त ने एक तरफ डीएम को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है वहीं दूसरी और बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने भी बड़हिया और लखीसराय निकायों से मिल रही शिकायतों की जांच का आदेश दिया है।
बड़हिया की महिला पार्षद ने विभागीय मंत्री से लगाई गुहार
नगर परिषद बड़हिया के वार्ड नंबर 20 की महिला वार्ड पार्षद पिंकू देवी, पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद, विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा एवं जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर नगर परिषद बड़हिया के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ मिलकर सरकार की योजनाओं, नागरिक सुविधओं, सफाई आदि के नाम लाखों रुपये का घोटाला करने का गंभीर आरोप लगाया है।
बड़हिया में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने अपने परिवार एवं धनाढ्य लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया है। इसका खुलासा आरटीआइ से भी किया गया है। बड़हिया में गलत तरीके से मास्टर रोल पर सफाई कर्मियों की बहाली करने, फर्जी सफाई कर्मियों के नाम पर हर महीने राशि निकासी करने, एलईडी लाइट और हाई मास्क लाइट के नाम पर लाखों रुपये की अवैध निकासी, फर्जी डीजल बिल की निकासी करने का गंभीर आरोप है।
लखीसराय नगर परिषद में घोटाले की खुलेगी फाइल तो बेनकाब होंगे कई
बड़हिया के ईओ मनीष कुमार के कार्यकाल में नगर परिषद लखीसराय में पूरा खजाना खाली किया गया। संवेदकों के बिल भुगतान, स्टील डस्टबिन, पोर्टेबल फॉगिंग मशीन, केमिकल आदि की खरीद जब हुई तो बवाल मच गया और घोटाले की आवाज गूंजने लगी। जानकारी हो कि इससे पहले भी नगर परिषद के पूर्व ईओ के कार्यकाल में प्लास्टिक डस्टबिन, चलंत शौचालय सहित कई सामानों की खरीद में वित्तीय अनियमितता उजागर हुई थी। तत्कालीन ईओ बिपिन कुमार पर विभागीय कार्रवाई भी चल रही है।
बोले डीएम
नगर परिषद की कार्यप्रणाली की जांच आवेदन के आलोक में बिंदुवार की जाएगी। जनहित की राशि का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है। दोषी लोग कार्रवाई के दायरे में आएंगे। -संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी, लखीसराय।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।