Bhagalpur News: भोलानाथ फ्लाइओवर निर्माण में अब आएगी तेजी, Railway ने हटा दी सारी अड़चन
भागलपुर के मिरजानहाट से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन तक बन रहे भोलानाथ फ्लाईओवर का निर्माण अब तेजी से होगा। रेलवे ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है जिससे बौंसी और भोलानाथ रेलवे पुल के बीच खंभे लगाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। रेलवे की निगरानी में कुल आठ खंभे लगाए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। मिरजानहाट शीतला स्थान से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच बन रहे भोलानाथ फ्लाइओवर के निर्माण कार्य में अब तेजी आएगी।
बौंसी और भोलानाथ रेलवे पुल के बीच पिलरों को खड़ा करने का कार्य जल्द ही आरंभ होगा। रेलवे अपनी देखरेख में काम कराएगा।
दोनों रेलवे पुल के बीच कुल आठ पिलर गाड़े जाएंगे। रेलवे से एनओसी प्राप्त हो चुकी है। हाल ही में, मालदा से आए दो अभियंताओं ने स्थल निरीक्षण किया और फ्लाइओवर निर्माण कर रही एजेंसी के अधिकारियों से चर्चा की।
अभियंताओं ने पाइलिंग कार्य की निगरानी में पिलरों के ढालने की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न हो।
पिलरों के पाइलिंग कार्य के लिए राजस्थान से चार छोटी मशीनें पहुंच चुकी हैं। संकरा मार्ग होने के कारण बड़ी मशीनें निर्माण स्थल तक नहीं पहुंच पा रही थीं, इसलिए छोटी पाइलिंग मशीनों का उपयोग किया जाएगा। इससे पहले छड़ का कार्य किया जा रहा है, ताकि पिलरों को शीघ्र खड़ा किया जा सके।
पीपीसी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण
इशाकचक पासीटोला में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। त्रिमूर्ति चौक से पहले पिलर संख्या 133 के निकट एक और सड़क का निर्माण कार्य भी जारी है। भोलानाथ फ्लाइओवर का निर्माण कार्य दो वर्ष पूर्व आरंभ हुआ था, लेकिन रेलवे से एनओसी न मिलने के कारण सड़क और ऊपरी पुल के निर्माण की स्वीकृति लंबित रही।
दोनों रेलवे पुल के बीच आठ पिलर खड़े किए जाएंगे, जिनमें बौंसी रेल पुल की ओर पिलर नंबर-7 और भोलानाथ अंडरपास की ओर पिलर नंबर-15 को जोड़ा जाएगा, जिससे पुल की कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी।
एकरारनामा के अनुसार, भोलानाथ फ्लाइओवर का निर्माण कार्य दो वर्षों में पूरा होना था, लेकिन डेडलाइन 20 जून को समाप्त हो गई है। काम अधूरा रह जाने के कारण रेलवे को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस देरी के कारण ठेकेदार को एक वर्ष का टाइम एक्सटेंशन मिलेगा, जिसका अंतिम निर्णय मुख्यालय द्वारा लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।