Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षरा सिंह को पसंद हैं भागलपुरी सिल्क साड़ियां, भागलपुर में महिलाओं से कहीं ये बातें

    By Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 08:48 AM (IST)

    Akshara Singh भोजपुरी फिल्म अदाकारा अक्षरा सिंह ने कहा कि भागलपुरी सिल्क की साड़ियां उन्हें बहुत ही पसंद हैं। सुबह-सुबह भागलपुर आते ही उन्हें सिल्की की साड़ियां गिफ्ट में मिली हैं और भागलपुर से जाने के दौरान वह मां के लिए सिल्क की साड़ियां खरीद कर ले जाएंगी। इस दौरान अक्षरा ने महिलाओं को अपनी इज्जत व आत्मसम्मान के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं करने की सलाह भी दी।

    Hero Image
    अक्षरा सिंह को पसंद हैं भागलपुरी सिल्क साड़ियां, भागलपुर में महिलाओं से कहीं ये बातें

    जागरण संवाददाता, भागलपुर: भोजपुरी फिल्म अदाकारा अक्षरा सिंह ने युवतियों व महिलाओं को अपनी इज्जत व आत्मसम्मान के लिए किसी प्रकार का समझौता नहीं करने की सलाह दी है।

    उन्होंने कहा कि अगर इन पर आंच आती दिखे तो उन्हें रौद्र रूप धारण कर लेना चाहिए। यह बातें उन्होंने शुक्रवार को मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहीं।

    भोजपुरी में अक्षरा ने भागलपुर वासियों से क्या कहा?

    प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने हाथ जोड़ते हुए भागलपुर वासियों का अभिनंदन किया। उन्होंने भोजपुरी में कहा कि जब भागलपुर आईल बानी त दाल भात भुजिया खाके जाईब अउर इहां के प्यार पा के जाइब।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षरा को पसंद हैं भागलपुरी सिल्क की साड़ियां

    उन्होंने कहा कि भागलपुरी सिल्क की साड़ियां उन्हें बहुत ही पसंद हैं। सुबह-सुबह भागलपुर आते ही उन्हें सिल्की की साड़ियां गिफ्ट में मिली हैं और भागलपुर से जाने के दौरान वह मां के लिए सिल्क की साड़ियां खरीद कर ले जाएंगी।

    पत्रकारों द्वारा उनकी आने वाली फिल्म के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी अक्षरा नाम से एक फिल्म आ रही है। साथ ही रक्षाबंधन और तीज पर नए गाने भी आ रहे हैं।

    भोजपुरी में अश्लीलता और द्विअर्थी गाने को लेकर पूछे गए सवाल को उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि पुरानी बातें भूल जाइए, नया क्या हो रहा है उसे देखिए। हमें इस भाषा को सदा आगे बढ़ाने की जरूरत है।