Vande Bharat: भागलपुर में दो मिनट रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों के समय में होगा बदलाव
हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अब जमालपुर तक जाएगी जिससे यात्रा की दूरी और समय में बदलाव होगा। यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 745 बजे चलकर दोपहर 115 बजे भागलपुर पहुंचेगी। जमालपुर में 75 मिनट रुकने के बाद यह वापस भागलपुर होते हुए हावड़ा लौटेगी। इसके चलते अन्य पैसेंजर ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया जाएगा। नई समय सारणी जल्द ही लागू होगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। ट्रेन संख्या 22309/10 हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के जमालपुर तक विस्तारित होने के बाद इसके परिचालन समय में भी बदलाव होगा। साथ ही इस ट्रेन की संचालन दूरी 386 किलोमीटर से बढ़कर 439 किलोमीटर हो जाएगी।
जमालपुर तक विस्तारित होने के बाद हावड़ा से यह ट्रेन सुबह 7.45 बजे चलेगी और दोपहर 1.50 के बजाए 1.15 बजे ही भागलपुर पहुंच जाएगी। यहां दो मिनट रुकने के बाद 1.17 बजे चलेगी। जमालपुर 2.15 बजे पहुंचेगी। वहां 75 मिनट रुकेगी।
दोपहर 3.30 बजे जमालपुर से रवाना होगी और शाम 4.22 भागलपुर पहुंचेगी। दो मिनट के बाद 4.24 बजे यहां से चली जाएगी। रात 10.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वर्तमान में यह ट्रेन एक घंटा भागलपुर में रुकती है।
वंदे भारत के परिचालन समय में बदलाव होने के साथ ही भागलपुर-दुमका-जमालपुर रेलखंड में चलने वाली भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर, भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, भागलपुर होकर चलने वाली देवघर-जमालपुर, हंसडीहा-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन के परिचालन समय में भी बदलाव होगा।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस की नई समय सारणी कब से लागू होगी यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। नई समय सारणी में भी बदलाव हो सकता है।
बता दें कि यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है। मात्र 50 सेकंड में ये ट्रेन 100 की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके पहले भी इस ट्रेन के संचालन समय में बदलाव किया गया था।
पहले दोपहर 2.20 बजे भागलपुर पहुंचती थी और एक घंटे के बाद 3.20 बजे भागलपुर से रवाना होती थी। पिछले छह माह में इस ट्रेन के संचालन समय में दो बार बदलाव किया गया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।