Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: अलीगंज में 3.38 करोड़ से बनेगा अत्याधुनिक पार्क, मार्च तक पूरी होगी टेंडर की प्रक्रिया

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 02:01 PM (IST)

    भागलपुर के अलीगंज क्षेत्र में 3.38 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक पार्क का निर्माण होगा। यह पार्क सैंडिस कंपाउंड की तरह ही होगा और इसमें टहलने खेलने और व्यायाम करने की बेहतरीन सुविधाएं होंगी। पार्क का निर्माण अप्रैल से शुरू होगा और नौ महीने में पूरा हो जाएगा। पार्क परंपरागत डिजाइन से अलग होगा। इसका डिजाइन आर्किटेक्ट ने तैयार किया था। जिस पर निविदा भी हुई।

    Hero Image
    अलीगंज में 3.38 करोड़ से बनेगा अत्याधुनिक पार्क, मार्च तक पूरी होगी टेंडर की प्रक्रिया (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड की तरह ही शहर के दक्षिणी क्षेत्र में 3.38 करोड़ से अत्याधुनिक पार्क का निर्माण कराया जाएगा। बुडको ने इसके लिए अलीगंज क्षेत्र को चुना है। निविदा की प्रक्रिया मार्च तक पूरी हो जाएगी।

    अप्रैल से मॉडल पार्क का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। काम पूरा होने के बाद इलाके के लोगों को टहलने, खेलने व व्यायाम करने के लिए बेहतरीन जगह मिल जाएगी।

    नकार दिया गया परंपरागत डिजाइन

    पार्क परंपरागत डिजाइन से अलग होगा। इसका डिजाइन आर्किटेक्ट ने तैयार किया था। जिस पर निविदा भी हुई। लेकिन नगर विकास एवं आवास विभाग के पदाधिकारी ने परंपरागत डिजाइन को नकार दिया। अब नए सिरे से पटना के आर्किटेक्ट पार्क का डिजाइन तैयार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डिजाइन का विभागीय पदाधिकारी पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन देखेंगे। इसके बाद डिजाइन को स्वीकृति दी जाएगी। इसके कारण गेंदखाना पार्क की निविदा की तिथि में दो बार बढ़ाई जा चुकी है। अब 20 फरवरी तक एजेंसी निविदा में भाग ले सकेगी। इससे पूर्व निविदा संबंधित कागजात डाउनलोड करने के लिए एक से 22 जनवरी तक तिथि निर्धारित की गई थी।

    • मेयर डॉ. बसुंधरा लाल की पहल पर अमृत मिशन 2.0 से अलीगंज स्थित गेंदखाना मैदान में आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क का निर्माण कराया जाएगा।
    • निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नौ माह में पार्क का निर्माण कार्य पूर्ण करना है। बहुत जल्द दक्षिणी क्षेत्र में सैंडिस कंपाउंड की तर्ज पर शहरवासी को टहलने, खेलने व व्यायाम करने के लिए अच्छा पार्क मिलेगा।

    निगम से मांगा गया था प्रस्ताव

    योजना के लिए नगर निगम से डीपीआर (डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाकर मांगा गया था। डीपीआर को स्टेट लेवल तकनीकी समिति से स्वीकृति के बाद केंद्र सरकार को भेजा गया।

    इन योजनाओं में तीन स्थानों पर पार्क, दो स्थानों पर तालाब का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण, सीवर लाइन और जलापूर्ति से वंचित क्षेत्र में पानी की सुविधा पर कार्य होगा। इसे अमृत मिशन योजना से कराया जाएगा। जलापूर्ति योजना फेज दो पर राज्य कैबिनेट आज निर्णय ले सकती है।

    मॉडल पार्क में क्या-क्या होगा?

    पवेलियन, पाथवे, ओपन जिम, बच्चों के लिए छोटा पार्क, सैंड पिट, सेंट्रल पार्क, तालाब, वाशरूम, ओपन खेल कूद मैदान, ओपन प्लाजा, एम्पीथिएटर स्टेप, फाउंटेन, बैठने के लिए जगह, प्रवेश द्वार, गार्डन आदि।

    ये भी पढ़ें- भागलपुर के लोगों को मिल गया एक और गिफ्ट, फोरलेन पर पहुंचने में होगी आसानी; यहां बनेगा नया फ्लाईओवर

    ये भी पढ़ें- भागलपुर के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले, नीतीश ने दे दी एक साथ ढेर सारी खुशखबरी; एयरपोर्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट