भागलपुर में बनेंगे नए पार्क, तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण; बच्चों को मिलेगा मौज-मस्ती भरी सुविधाएं
भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में जन सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए तीन पार्क और दो तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। मेयर डॉ. बसुंधरा लाल के प्रयास से अमृत मिशन 2.0 के तहत 9.2 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। पार्कों में बच्चों के लिए खेल का मैदान व्यायाम उपकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में जन सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए पार्कों व तालाबों के निर्माण व सौंदर्यीकरण के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। नगर विकास एवं आवास विभाग ने भागलपुर के लिए तीन पार्क व दो तालाबों के सौंदर्यीकरण की स्वीकृति दे दी है।
इसमें टीएनबी कॉलेजिएट पार्क, अलीगंज स्थित गेंदखाना पार्क, आवास बोर्ड परिसर में तीन छोटे पार्कों का निर्माण कराया जाएगा। वहीं जय प्रकाश उद्यान परिसर के नेहरू स्मारक के पास स्थित तालाब व मारवाड़ी पाठशाला के सामने स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण की स्वीकृति मिल गई है।
मेयर डॉ. बसुंधरा लाल के अथक प्रयास के बाद अब योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए आर्किटेक्ट ने नक्शा तैयार कर लिया है। चार दिनों बाद निगम की ओर से इसका टेंडर जारी कर दिया जाएगा। मेयर की पहल पर अमृत मिशन 2.0 योजना से 9.2 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
तीन पार्कों के निर्माण पर करीब 6.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि तालाब पर करीब 2.39 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मेयर ने बताया कि भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन योजना के पूर्ण होने के बाद अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन-2.0 योजना चलाई जा रही है।
पार्क के कायाकल्प के लिए प्रवेश द्वार, गार्ड रूम, वाटर फाउंटेन, योग कॉटेज, वॉकवे, पंप हाउस, सीसीटीवी, शौचालय और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। पार्क में यथासंभव पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, जिससे पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर बनेगा। पार्क में व्यायाम के लिए उपकरण लगाए जाएंगे, ताकि लोग अपने शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें। पार्क में बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाया जाएगा, ताकि वे अपने बचपन का आनंद ले सकें।
विभागीय समीक्षा के बाद निगम आज करेगा टेंडर
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के परियोजना पदाधिकारी सह अपर निदेशक सोमवार को नगर आयुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजनाओं की समीक्षा करेंगे। अमृत-2.0 योजना के अंतर्गत स्वीकृत पार्कों एवं तालाबों के जीर्णोद्धार हेतु निविदा प्रकाशन एवं योजना के क्रियान्वयन से संबंधित परियोजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
नगर आयुक्त को शीघ्र निविदा प्रकाशित कर योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उक्त योजनाओं की अद्यतन स्थिति से संबंधित रिपोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य स्तरीय तकनीकी समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
पार्क और तालाब निर्माण परियोजनाएं
नाम | राशि (करोड़ रुपए में) | स्वीकृति की तिथि |
---|---|---|
टीएनबी कॉलेजिएट पार्क, भागलपुर नगर निगम | 2.3244 | 11.04.2025 |
भागलपुर गेंदखाना मैदान पार्क परियोजना | 2.8284 | 09.05.2025 |
हाउसिंग सोसाइटी पार्क साइट-ए, बी एवं सी, भागलपुर नगर निगम | 1.6542 | 14.05.2025 |
नेहरू स्मारक के पास तालाब, भागलपुर नगर निगम | 0.6951 | 10.06.2025 |
मारवाड़ी पाठशाला, भागलपुर के सामने तालाब | 1.6985 | 10.06.2025 |
पार्क में उपलब्ध सुविधाएं इस प्रकार
- व्यायाम उपकरण : पार्क में व्यायाम के लिए उपकरण लगाए जा सकते हैं, जैसे पुल-अप बार, पुश-अप बार और साइकिलिंग मशीनें होंगी
- बच्चों के लिए खेल का मैदान: पार्क में बच्चों के लिए खेल का मैदान होगा। जिसमें झूले, स्लाइड और अन्य खेल उपकरण होंगे
- टहलने और जॉगिंग के लिए रास्ते: पार्क में टहलने और जॉगिंग के लिए रास्ते बनाए जाएंगे
- बैठने की व्यवस्था: पार्क में बैठने के लिए बेंच और सीटें होंगी, जहां लोग आराम कर सकेंगे और एक-दूसरे से बातचीत कर सकेंगे।
- लाइटिंग: पार्क में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइटें, जो रात में पार्क को सुरक्षित और रोशन रखेगी।
- साफ-सफाई: पार्क में साफ-सफाई के लिए डस्टबिन और सफाई कर्मचारी, जो पार्क को साफ और सुरक्षित रखेंगे
- सुरक्षा व्यवस्था: पार्क में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।