Bhagalpur News: नवगछिया से एक ही स्कूल की दो छात्राएं हुईं लापता, मोबाइल भी घर पर छोड़ा; तलाश में जुटी पुलिस
Bhagalpur News भागलपुर के नवगछिया थानाक्षेत्र में एक स्कूली नाबालिग छात्रा और उसकी सहेली लापता हो गई हैं। छात्रा की मां ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, नवगछिया (भागलपुर) Bhagalpur News: भागलपुर के नवगछिया थानाक्षेत्र में रह रही इस्माइलपुर थानाक्षेत्र के एक गांव की स्कूली नाबालिग छात्रा और उसकी सहेली के लापता होने का मामला सामने आया है। इसको लेकर एक छात्रा की मां ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है।
छात्रा अपने माता-पिता के साथ नवगछिया के एक मोहल्ले में रह कर एक निजी स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ती है। नवगछिया थाना में एक छात्रा की मां ने दिए आवेदन में कहा है कि 10 मार्च को बेटी की सहेली घर पर आई थी। जब पति शाम चार बजे घर लौटे तो दोनों को एक साथ देख डांटने लगे। इसके बाद वे अन्य काम में व्यस्त हो गए तो बेटी और उसकी सहेली घर से कहीं चली गई।
बेटी को ढूंढने सहेली के घर गए लेकिन वहां भी नहीं मिली
बेटी को ढूंढने के लिए सहेली के घर गए, लेकिन उसके माता-पिता ने बताया कि वह घर नहीं पहुंची है। इसके बाद दोनों को खोजबीन की गई, लेकिन अबतक कोई पता नहीं चला है। सहेली ने अपना मोबाइल उनके घर छोड़ दिया था। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है।
नवगछिया पुलिस दोनों सहेलियों की तलाश कर रही है। इधर आवेदिका ने बताया कि नवगछिया पुलिस का हर संभव सहयोग करने के बाद भी पुलिस उल्टा आरोप लगाने का प्रयास कर रही है। इधर थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस जांच कर रही है।
आरोपी पुलिस को चकमा देकर मक्के के खेत में घुसकर हो गया फरार
वहीं, एक अन्य घटना में भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के रामनगर गोविंदपुर में गाली गलौज, मारपीट व गोली फायरिंग कांड के आरोपित का स्कॉर्पियो से जाने की सूचना पर पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने अपराधी का पीछा किया।
आरोपित पुलिस को देख स्कॉर्पियो छोड़ भागने लगा। भाग कर मक्का के खेत में घुस गया। पुलिस बलों ने मक्का खेत के चारों ओर नाकाबंदी कर अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया।
लेकिन दियारा के घने लगे मक्का का फसल में छिप गया। पुलिस काफी देर तक मक्का खेत में तलाशी ली। लेकिन अपराधी अंधेरा का फायदा उठा फरार हो गया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जिस स्कॉर्पियो पर अपराधी उतर कर भगा था। स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि पिछले फरवरी माह में गोविंदपुर हाट करने जा रहे एक किसान पर उक्त आरोपित ने गाली गलौज, मारपीट व गोली फायरिंग किया था।किसान ने 13 फरवरी को घटना के संबंध में पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।