Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर होकर चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, कुछ के बदले मार्ग; देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 01:47 PM (IST)

    मालदा यार्ड आधुनिकीकरण के कारण भागलपुर से चलने वाली चार ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जिसमें मालदा-किऊल इंटरसिटी भी शामिल है। ब्रह्मपुत्र मेल का मार्ग भी बदला गया है। हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत अब जमालपुर तक चलेगी जिससे समय-सारणी में बदलाव हुआ है। रेलवे ने पानी बचाने के लिए नई पहल की है जिसमें कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

    Hero Image
    मालदा यार्ड आधुनिकीकरण कार्य के चलते मालदा-किऊल सहित चार ट्रेनें रहेंगी निरस्त, कुछ के बदले गए मार्ग

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। मालदा में यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के कारण भागलपुर होकर चलने वाली मालदा-किऊल इंटरसिटी सहित चार ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है। इसके साथ ही ब्रह्मपुत्र मेल के परिचालन मार्ग में अस्थायी बदलाव किया गया है। यह जानकारी मालदा रेल मंडल के पीआरओ ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने पानी की बचत के लिए एक नई पहल शुरू की:

    रेलवे ने पानी की बचत के लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत ट्रेनों के मेंटनेंस में कम पानी खर्च करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस पहल के तहत, प्रत्येक स्टेशन पर मेंटनेंस का डाटा तैयार किया जाएगा और मूल्यांकन के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

    बदल जाएगी हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत ट्रेन की समय-सारणी:

    हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन का जमालपुर तक विस्तारित किया गया है। जमालपुर तक विस्तारीकरण होने के बाद इस ट्रेन के संचालन समय-सारणी में भी बदलाव किया गया है। जमालपुर तक होने के बाद इस यह ट्रेन दोपहर 2.05 के बजाय 1.15 बजे ही भागलपुर आएगी।

    ट्रेन संख्या 22309-22310 की समय सारिणी:

    हावड़ा से ट्रेन संख्या 22309 अप सुबह 7.45 बजे चलेगी। बोलपुर शांति निकेतन 9.13 बजे, रामपुरहाट स्टेशन 10 बजे, दुमका 11.05, नोनीहाट 11.32, हसंडिहा 11.50, मंदारहिल 12.12, बाराहाट 12.30, भागलपुर 1.15 बजे और जमालपुर 2.15 बजे पहुंचेगी।

    इसी तरह जमालपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22310 डाउन दोपहर 3.30 बजे चलेगी। भागलपुर 4.22, बाराहाट 5.02, मंदारहिल 5.16, हंसडीहा 5.38, नोनीहाट 5.53, दुमका 6.25, रामपुर हाट 7.18, बोलपुर शांति निकेतन 7.56 और हावड़ा 10.05 बजे पहुंचेगी।

    निरस्त की गई ट्रेनों की सूची-

    • ट्रेन संख्या 13409, मालदा से किऊल, 03 अगस्त को रद रहेगी।
    • ट्रेन संख्या 13410, किऊल से मालदा, 03 अगस्त को नहीं चलेगी।
    • ट्रेन संख्या 13189, सियालदह से बालुरघाट, 30, 31 जुलाई और 01, 02 अगस्त को निरस्त रहेगी।
    • ट्रेन संख्या 13190, बालुरघाट से सियालदह, 31 जुलाई और 1, 2 व 3 अगस्त को रद रहेगी।

    इन ट्रेनों के रूट को किया गया है डायवर्ट-

    • ट्रेन संख्या 15658, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, 30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को डायवर्ट की जाएगी।
    • ट्रेन संख्या 15619, 02 सितंबर को डायवर्ट की गई।
    • ट्रेन संख्या 15620, 01 सितंबर को डायवर्ट की गई।

    नोट: सभी ट्रेनों की स्थिति रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार