साहिबगंज-मनिहारी के बीच 6 KM लंबा गंगा पुल 2027 में होगा पूरा, मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन से होगा कनेक्ट
भागलपुर में साहिबगंज-मनिहारी के बीच बन रहा छह किलोमीटर लंबा गंगा पुल 2027 तक पूरा हो जाएगा। इस परियोजना से भागलपुर साहिबगंज और कटिहार जिलों के बीच संपर्क बेहतर होगा। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि पुल का निर्माण दिलीप बिल्डकान लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। पुल बनने से बिहार और झारखंड के बीच सीधी कनेक्टिविटी बढ़ेगी और व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। साहिबगंज-मनिहारी के बीच छह किलोमीटर गंगा पुल 2027 में पूरा होगा। मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन से सेतु पहुंच पथ जुड़ेगा। भागलपुर, साहिबगंज और कटिहार जिलों के बीच दशकों से लंबित गंगा नदी पर पुल एवं चार लेन सड़क निर्माण की मांग अब साकार होने के करीब है।
लोकसभा में सांसद अजय कुमार मंडल द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि पीरपैंती (एनएच-80) से साहिबगंज तक चार लेन सड़क का निर्माण कार्य जारी है। साहिबगंज-मनिहारी के बीच लगभग छह किलोमीटर लंबा गंगा पुल और मनिहारी बाईपास का निर्माण दिलीप बिल्डकान लिमिटेड द्वारा तीव्र गति से कराया जा रहा है।
यह पुल भारत के सबसे लंबे नदी पुलों में से एक होगा, जिससे बिहार और झारखंड के बीच सीधी और निर्बाध संपर्कता स्थापित होगी। लगभग 2000 करोड़ रुपये की लागत से पुल तथा 500 करोड़ रुपये की लागत से दोनों ओर एप्रोच रोड का निर्माण हो रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से नियमित मॉनिटिंग की जा रही है। पूर्व निर्धारित लक्ष्य (2024) में विलंब हुआ, पर अब इस योजना को मार्च 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है।
सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि यह परियोजना पूर्ण होने पर भागलपुर, साहिबगंज और कटिहार जिलों की दूरी घटेगी तथा व्यापार, कृषि विपणन, शिक्षा और रोजगार के अवसरों में नई संभावनाएं उत्पन्न होंगी।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस महत्त्वपूर्ण जनआकांक्षी परियोजना को और भी शीघ्रता व प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाए, ताकि गंगा के इस पार और उस पार रहने वाले लाखों लोगों का सपना जल्द साकार हो सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।