Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bhumi: जमीन मालिकों के लिए राहत की खबर, नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले लिया अहम फैसला

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 02:05 PM (IST)

    भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटियों को सुधारने के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य भूमि अभिलेखों को दुरुस्त कर जनता को राहत देना है। इस दौरान जमाबंदी त्रुटि सुधार नामांतरण और डिजिटलीकरण जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। शिविरों में राजस्व कर्मचारी और सर्वे अमीन आवेदनों को ऑनलाइन अपलोड करेंगे।

    Hero Image
    जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचेगा आपके द्वार

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले में भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटियों के त्वरित सुधार एवं जनता को हल्का स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक राजस्व महा-अभियान आयोजन किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्व महाअभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा भवन में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कार्यक्रम के उद्देश्य, राजस्व महाअभियान के विभिन्न चरणों, उसकी कार्ययोजना, फील्ड स्तर पर किए जाने वाले सुधार कार्यों तथा जनता की समस्याओं के समाधान की विधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

    जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी अभिलेखों की त्रुटियों को शीघ्रता से सुधार कर पारदर्शिता एवं सुगमता के साथ जनता को राहत देना है।

    उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान के निर्धारित तीनों चरणों पूर्व तैयारी, वास्तविक क्रियान्वयन एवं अनुवर्ती गतिविधियों के तहत निर्धारित कार्यों को समयबद्ध एवं प्रभावी तरीके से पूर्ण किया जाए।

    उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जमाबंदी त्रुटि सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण तथा छुटी हुई जमाबंदियों का डिजिटलीकरण (आनलाइनकरण) जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

    इस संबंध में बताया गया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण के बाद सात अगस्त तक अंचल स्तर पर राजस्व कर्मचारी और सर्वे अमीन को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन जमाबंदी पंजी का प्रिंट के साथ तीन तरह के प्रपत्र 16 से 19 अगस्त तक रैयतों को उपलब्ध कराया जाएगा।

    20 से हल्का वार शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां राजस्व कर्मचारी शिविर का प्रभारी होगा और उनके साथ 10 सर्वे अमीन रहेंगे, जो आवेदनों को अपने लैपटाप से अपलोड करेंगे। आवेदनों का निष्पादन आंचल स्तर पर किया जाएगा। एक सप्ताह के बाद पुनः उसी स्थल पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।

    जि ला स्तरीय प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार, प्रभारी राजस्व पदाधिकारी राजकुमार, डीसीएलआर सदर अपेक्षा मोदी, डीसीएलआर नवगछिया, वरीय उप समाहर्ता अंकित चौधरी, सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व पदाधिकारी, सभी कानूनगो, बंदोबस्त पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।