Bihar Politics: 4 असिस्टेंट प्रोफेसरों ने थामा कांग्रेस का हाथ, एक MLA ने बढ़ाई Rahul Gandhi की 'पावर'
भागलपुर में राहुल गांधी की यात्रा से पहले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के चार असिस्टेंट प्रोफेसरों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। नगर विधायक अजीत शर्मा ने प्रोफेसरों का स्वागत किया और उनसे पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की। प्रोफेसरों ने कांग्रेस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। विधायक शर्मा ने कहा कि इससे कांग्रेस और सशक्त होगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर में राहुल गांधी की यात्रा से पूर्व संध्या पर कई लोगाें ने कांग्रेस का दामन थामा। इसमें तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के चार असिस्टेंट प्रोफेसरों ने बुधवार को नगर विधायक अजीत शर्मा के आवास पर उनके समक्ष कांग्रेस कि सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस पार्टी कि सदस्यता ग्रहण करने वालों में एसएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार दिनकर, टीएनबी कॉलेज के इतिहास विभाग के सीनियर असिस्टेंट प्रो. सह हेड डॉ. रवि शंकर कुमार चौधरी, राजनीति विज्ञान सीनियर असिस्टेंट प्रो. अजीत कुमार एवं पीजी गांधी विचार विभाग के सीनियर असिस्टेंट प्रो. डॉ. मनोज कुमार दास शामिल हैं।
इस मौके पर नगर विधायक अजीत शर्मा ने कांग्रेस पार्टी कि सदस्यता लेने वाले सभी सहायक प्रोफेसर को सदस्यता रशीद देकर और पार्टी का प्रतिक चिह्न पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने सभी प्रोफेसर से पार्टी को मजबूत बनाने और कांग्रेस कि विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाने कि अपील की।
नगर विधायक ने आशा व्यक्त किया कि युवा बुद्धिजीवियों के पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने से कांग्रेस और अधिक सशक्त होगी। साथ ही पार्टी विचारधाराओं को क्रियांवित करने में बल मिलेगा।
सदस्यता ग्रहण किए सभी युवा सहायक प्रोफेसर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर विधायक अजीत शर्मा के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर इंडियन यूथ कांग्रेस के भागलपुर कोर्डिनेटर ज्योतिष एचएम, डॉ. जय शंकर ठाकुर (गुंजन), नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी व बंटी कुमार दास आदि कई अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।