Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मुहर्रम के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, वरना लगाने पड़ेंगे थाने के चक्कर

    By Deep Narayan singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 30 Jun 2025 02:07 PM (IST)

    खरीक थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई जिसमें डीजे बजाने और निर्धारित रूट से बाहर जुलूस निकालने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने और उत्पात मचाने वालों से सख्ती से निपटने की बात कही। प्रखंड प्रमुख सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

    Hero Image
    मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसडीओ। जागरण

    जागरण संवाददाता, खरीक। मुहर्रम को लेकर रविवार को खरीक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने व संचालन थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने किया।

    एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह व एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि मुहर्रम जुलूस के दौरान दो बातों का सख्ती से पालन किया जाएगा। डीजे नहीं बजाया जाएगा। प्रशासनिक मनाही के बाद भी अगर किसी परिस्थिति में डीजे बजाया गया तो मुहर्रम कमेटी के साथ-साथ डीजे बजाने में शामिल व्यक्ति की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी बात किसी भी परिस्थिति में निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने की अनुमति है। विधि-व्यवस्था, शांति व सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कोई भी व्यक्ति इस गलतफहमी में न रहे कि ऐसा कहा जाता है। जो कहेंगे सो करेंगे। क्योंकि इस बार पर्व के बाद भी उत्पात मचाने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने का निर्देश मिला है।

    एसडीपीओ ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि जुलूस व कार्यक्रम के निर्धारित समय का हर हाल में पालन करना होगा। उत्पात मचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ ​​दल्लू यादव आदि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।